प्राचार्य कार्यालय का अभाविप ने किया घेराव, मांगों को लेकर सौंपा मांगपत्र

1

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अव्यवस्थाओं और छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनांदगांव इकाई ने मोर्चा खोल दिया। परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्रों की समस्याओं को लेकर प्राचार्य कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान परिषद की ओर से महाविद्यालय प्रबंधन को मांगपत्र भी सौंपा गया।
एबीवीपी के जिला संयोजक जीत प्रजापति ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को बीते दो वर्षों से ओरिजनल मार्कशीट प्रदान नहीं की गई है। इसके अलावा ऐसे छात्र जिन्होंने एटीगेटी के बाद रिटोटलिंग के लिए फॉर्म भरे थे, उनका परिणाम आज दिनांक तक नहीं आया है। कई छात्रों को यह तक नहीं पता कि वे पास हुए हैं या फेल। इस असमंजस की स्थिति से छात्र मानसिक तनाव में हैं और उनकी आगे की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
एबीवीपी के नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव ने कहा कि केमिस्ट्री ऑनर्स के छात्रों के लिए किसी भी कक्षा का स्पष्ट निर्धारण नहीं किया गया है। छात्रों को अलग-अलग कक्षाओं में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है, जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि एक कक्षा में बैठने के दौरान किसी अन्य विषय के शिक्षक छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल देते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।
छात्रों की इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अभाविप ने प्राचार्य कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मांगपत्र सौंपा। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि एक माह के भीतर सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो एबीवीपी एक बड़ा आंदोलन करेगी।
घेराव और मांगपत्र सौंपने की इस प्रक्रिया में अभाविप के प्रांत सहसंयोजक चंदन श्रीवास्तव, नगर सहमंत्री निकिता श्रीरंग, प्रतीक गढ़वाल, जीत शर्मा, युक्ता मांडवी, मोहित साहू, यश श्रीवास्तव, राकेश कुंभकार, यश साहू, विकास साहू साई सहित अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।