राजनांदगांव। खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार और अवैध राशन दुकान आबंटन के खिलाफ उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आसिफ अली ने आरोप लगाया कि राजनांदगांव शहर सहित जिले भर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैल गया है। उन्होंने कहा कि पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 के नियमों को ताक पर रखकर भाजपा नेताओं के इशारे पर अवैध रूप से राशन दुकानों का आबंटन किया जा रहा है।
खासकर स्टेशनपारा वार्ड क्रमांक 11 की राशन दुकान (आईडी नंबर 421001008) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यह दुकान पहले जनता कल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता समिति के माध्यम से संचालित हो रही थी, लेकिन अब इसे कथित रूप से भाजपा नेताओं के दबाव में लक्ष्मी नारायण स्वयं सहायता समूह को सौंप दिया गया है।
आसिफ अली का कहना है कि लक्ष्मी नारायण स्वयं सहायता समूह न केवल स्थानीय नहीं है, बल्कि इसके चयन में पारदर्शिता की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। पूर्व से ही स्थानीय महिला समूहों ने दुकान आबंटन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर पैसे के लेन-देन के आधार पर आबंटन किया गया है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो कांग्रेस को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला सीधे जनता से जुड़ा है और इसमें भाजपा की संलिप्तता साफ नजर आ रही है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आईटी सेल के शहर अध्यक्ष मयंक सोनी, धीरज रामटेके, मोनिश साहू, जितेंद्र साहू समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। एडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं।