छत्तीसगढ़ के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने जुटे सामाजिक संगठन और निजी कंपनी, कौशल विकास पर हुई अहम बैठक

0

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और नेतृत्व के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से ऑल वॉलंट्री एसोसिएशन फाउंडेशन (आलवा) द्वारा कुशपाल स्थित कार्यालय में सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का विषय था-कौशल विकास और युवा शक्ति का समुचित उपयोग। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू ने की।
बैठक में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए 20 से अधिक युवा प्रतिनिधियों और संगठनों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि इस बैठक में संगम सात्विक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सदस्य भी विशेष रूप से शामिल हुए। इनमें त्रिलोक सिंह ठाकुर, निशांत साहू, सोनू बाबू साहू, विवेक साहू, सुनील कुमार साहू, कुंवर कुमार साहू और दीपक कुमार साहू प्रमुख थे।
बैठक में युवाओं को जागरूक करने, उन्हें रोजगार से जोड़ने और तकनीकी कौशल प्रदान करने पर गहन चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य के युवाओं में असीम ऊर्जा और क्षमता है, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन और मंच की कमी है। खासकर ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों के युवा कौशल विकास के अवसरों से वंचित रह जाते हैं।
इस मौके पर संगम सात्विक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और उन्हें रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने का प्रस्ताव भी रखा। कंपनी के प्रतिनिधियों ने युवाओं को स्टार्टअप इकोसिस्टम, डिजिटल लर्निंग, और आईटी स्किल्स से जोड़ने की जरूरत पर बल दिया।
बैठक के दौरान डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू ने कहा, युवाओं को केवल नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाना होगा। आज की पीढ़ी में तकनीक की समझ, नई सोच और ऊर्जा है। जरूरत है उन्हें सही दिशा देने की। हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के हर युवा को कौशल विकास और नेतृत्व का अवसर मिले। इसके लिए आलवा और संगम सात्विक मिलकर ठोस कार्ययोजना पर काम करेंगे।
फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि आने वाले समय में युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यशालाएं, कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम और नेतृत्व विकास शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनका मकसद युवाओं को न सिर्फ नौकरी के लिए तैयार करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आलवा और संगम सात्विक प्राइवेट लिमिटेड मिलकर युवाओं के कौशल विकास, रोजगार सृजन और नेतृत्व निर्माण के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे।
इस बैठक को खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इसमें सामाजिक संगठनों, निजी क्षेत्र और युवाओं के प्रतिनिधियों ने एक साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के भविष्य को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।