बजरंग दल की नगर बैठक संपन्न, वार्ड विस्तार और गणेश उत्सव समितियों का होगा सम्मान

5

राजनांदगांव। विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल ने हिंदू समाज को संगठित करने और सनातन धर्म को सशक्त बनाने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, विहिप बजरंग दल जिला कार्यालय में आयोजित एक बड़ी बैठक में जिलेभर से युवा और वार्ड समिति के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में विभाग सहसंयोजक सुनील सेन ने बताया कि बजरंग दल ने हर वार्ड में अपनी समितियां बनाने की योजना बनाई है, ताकि संगठन को हर घर तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी वार्षिक कार्यक्रमों के आयोजनए गौ सेवा और साप्ताहिक मिलन पर चर्चा की गई, जिससे बजरंग दल के कार्यों को विस्तार मिलेगा और समाज में जागरूकता फैलेगी।
बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, हम हर हिंदू परिवार को संगठन से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य तब तक पूरा नहीं होगा जब तक हर हिंदू परिवार हमारे संगठन का हिस्सा नहीं बन जाता।
इसके अलावा, बैठक में यह घोषणा की गई कि विहिप बजरंग दल के दिशा-निर्देशों के अनुसार गणेश उत्सव में झांकी और उत्सव समितियों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी वार्डों की समितियों की जानकारी एकत्रित होने के बाद जिला कार्यालय में गणेश उत्सव के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से विहिप विभाग संगठन मंत्री कन्हैया, विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, विभाग सहसंयोजक सुनील सेन, विहिप जिला मंत्री त्रिगुण सदानी, जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा, विहिप शहर अध्यक्ष शिव वर्मा, प्रिंस प्रशांत, मोहित यादव, हाथीबेड, अभिषेक शर्मा, भावेश निर्मलकर, गौरव शर्मा, प्रणय मुल्लेवार, अनुज गावरे, यश साहू, दिव्यांश साहू, विनायक गुप्ता, मनोज वर्मा, राजू वर्मा, दीपक देवांगन, दीपक सिन्हा, यश सोनी, पवन बांसफोड, मयंक सिन्हा, नितिन सिंह सोलंकी, संस्कार यादव, गणेश साहू, कोविद यादव, गौरव सिन्हा, सागर यादव, भीष्म साहू, नारायण साहू, टिकेश्वर सेन, सारंग ताम्रकार, विवेक ताम्रकार, विशाल टांडेकर, प्रियांश सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में वार्डों और नगर की समितियों के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों की रणनीतियों पर चर्चा की गई, जिससे बजरंग दल के कार्यों को और गति मिलेगी।