रायपुर में आयोजित स्पोर्ट्स साइंस कार्यशाला में पटरी पार के हॉकी खिलाड़ियों की ऐतिहासिक उपस्थिति

1

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की पटरी पार क्षेत्र के हॉकी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित स्पोर्ट्स साइंस कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस ऐतिहासिक सेमिनार का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर के प्रमुख खेल विशेषज्ञों, न्यूट्रिशनिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच ने खिलाड़ियों को खेल चिकित्सा, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और करियर गाइडेंस पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, क्रिकेटर शशांक सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांश जायसवाल और फुटबॉल खिलाड़ी किरण पिसदा जैसे सम्मानित अतिथि भी उपस्थित थे।
मंच पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे की उपस्थिति से पटरी पार क्षेत्र के खिलाड़ियों में उत्साह और जोश का संचार हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के खेल मैदानों की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और इन मैदानों का पूरा उपयोग करने का आह्वान किया। इसके साथ ही, उन्होंने खिलाड़ियों के लिए रोजगार के नए अवसरों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान, खिलाड़ियों को मंच पर मौजूद अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सवाल पूछने का भी अवसर मिला, जिससे उनकी उत्सुकता और ज्ञानवर्धन हुआ।
पटरी पार क्षेत्र के खिलाड़ियों को सेमिनार के लिए रवाना करने से पहले वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा और कन्हैया सुनील साहू ने उन्हें हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही, क्षेत्र की महिलाओं ने खिलाड़ियों को तिलक और आरती कर शुभकामनाएँ दीं।
इस ऐतिहासिक सेमिनार में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। यह आयोजन इतिहास में पहली बार हुआ, जब पटरी पार क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स साइंस सेमिनार में शामिल हुए और खेल विज्ञान तथा फिटनेस के महत्व को समझा।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ हॉकी के निर्देशानुसार रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पटरी पार क्षेत्र के चिखली स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत फिटनेस जागरूकता रैली से हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने पटरी पार क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लोगों को फिट रहने की अपील की। फिट इंडिया तो हिट इंडिया और मेजर ध्यानचंद अमर रहें जैसे नारे गूंजते रहे। रैली के बाद मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने फिट रहने की शपथ ली।
यह कार्यक्रम पटरी पार क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित हुआ, जिससे उन्होंने खेल विज्ञान, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को और बेहतर तरीके से समझा।