राजनांदगांव। अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम ने आज एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल को समर्थन दिया। इस मौके पर एनएचएम कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष डॉ. किरण गायकवाड़ और सलाहकार राकेश कुर्रे ने उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद शमसुल आलम ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनके संघर्ष को सशक्त समर्थन दिया।
आलम ने अपने संबोधन में कहा, यह सरकार बहरी सरकार है। एनएचएम कर्मचारी 2005 से मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं, लेकिन 20 साल बाद भी उन्हें वह सम्मान और अधिकार नहीं मिला, जो नियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलते हैं। कोरोना जैसे संकट में भी एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी सेवा दी, लेकिन आज उन्हें अपनी जायज मांगों के लिए घंटों हड़ताल करनी पड़ रही है।
शमसुल आलम ने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों के संघर्ष को लेकर सरकार की उदासीनता निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा, इस सरकार को यह याद रखना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र सिर्फ धान ही नहीं, बल्कि अपनी आवाज भी उठाना जानते हैं। अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
आलम ने कहा कि अगर 10 बिंदुओं पर कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी जातीं, तो अजीत जोगी युवा मोर्चा और एनएचएम कर्मचारी रायपुर में बड़े प्रदर्शन का आयोजन करेंगे। इस प्रदर्शन में पूर्व अकलतरा विधानसभा प्रत्याशी रिचा जोगी भी शामिल होंगी, और भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र विरोध दर्ज कराया जाएगा।
इस अवसर पर शमसुल आलम के साथ युवा मोर्चा के जिला महासचिव ऋषभ रामटेक और वरिष्ठ नेता महेश मेश्राम भी मौजूद थे। शमसुल आलम के संबोधन के बाद एनएचएम कर्मचारियों में जोश का संचार हुआ और उनके संघर्ष के प्रति और अधिक प्रतिबद्धता दिखी।
