राजनांदगांव ब्रेकिंग न्यूज़ दीक्षित अस्पताल की लापरवाही से गई एक युवा लड़के की जान – शमसूल
आयुष्मान भारत योजना के बाद भी वसूली 12450 रुपए – आलम

देर रात अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि दीक्षित अस्पताल की लापरवाही से एक युवा लड़के की जान चली गई है ,प्रदेश कार्यकारी शमसूल आलम तत्काल अपनी टीम के साथ दीक्षित हॉस्पिटल पहुंचे जिसमें लेबर डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष शिव शंकर भी मौजूद रहे , डॉ दीक्षित जाते ही बताया कि हमने पहले ही बता दिया था खतरा है, इसमें शमसुल आलम और शिवशंकर डॉक्टर पर बिफर पड़े कहा जब आपको पता खतरा है तो आपने रिफर क्यों नहीं किया , ग्रामीणों को जो कि सियान है आपने बेवकूफ बना कर ऑपरेशन किया डॉ दीक्षित वहां से तुरंत निकल गए उसके बाद वहां के मैनेजर से फाइल की मांग करने पर वो टाल मटोल करने लगा, उसके उसके डायरेक्टर द्वारा फाइल देने से फोन से मना किया जा रहा था बहुत शोर शराबे के बाद अंततः उसने फाइल दी, और 12400 रुपए लेना मान लिया इस पर शमसूल ने कहा जब आयुष्मान
भारत योजना के तहत आपका अस्पताल आता है तो आपने पैसे लिए क्यों अस्पताल प्रबंधन ने पैसे पुलिस और शमसुल की टीम की उपस्थिति में मरीज के परिजन को लौटा दिए । कल अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम पहुंचेंगे सीएमएचओ ऑफिस , जिला चिकित्सा अधिकारी का होगा घेराव।