मृतक आकाश साहू के परिवार के साथ खड़ी है जोगी कांग्रेस : शमसुल आलम

1

राजनांदगांव। कान्हारपुरी में अधूरे नाले में गिरने से हुई युवक आकाश साहू की मौत को लेकर जोगी कांग्रेस ने निगम प्रशासन और ठेकेदार पर सीधा हमला बोला है। अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम ने कहा कि यह घटना नगर निगम की घोर लापरवाही का परिणाम है। अधूरा निर्माण कार्य छोड़कर बिना बैरिकेटिंग लगाए लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया, जिसकी वजह से एक परिवार का चिराग बुझ गया।
शमसुल आलम ने मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने और परिजन में से किसी एक को नगर निगम में नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निगम के जिम्मेदार इंजीनियरों और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इस संबंध में जोगी कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल कल एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपेगा और थाने में जाकर अपराध पंजीबद्ध कराने की मांग करेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संरक्षण प्राप्त ठेकेदार और निगम के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। शिकायतों के बावजूद केवल दिखावटी निरीक्षण होते हैं, जबकि वास्तविक सुधार कहीं नजर नहीं आता। महापौर पर भी निशाना साधते हुए आलम ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइट बंद, पानी की किल्लत, आवारा मवेशी और अवैध प्लाटिंग जैसी समस्याएं चरम पर हैं, लेकिन भाजपा नेता केवल फोटोबाजी और रील बनाने में व्यस्त हैं।
शमसुल आलम ने चेतावनी दी कि अगर निगम प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की तो जोगी कांग्रेस उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
बयान देने के पश्चात तत्काल शमसुल आलम अपने पदाधारियों के साथ ग्राउंड जीरो पहुंचे और जगह का जायजा लिया। तत्पश्चात शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने के पश्चात कोतवाली थाना प्रभारी से मुलाकात कर ठेकेदार प्रखर श्रीवास्तव और नगर निगम इंजीनियर वर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की कोतवाली थाना प्रभारी ने तत्काल एफआईआर करने के लिए आश्वस्त किया है।