छुरिया। छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ (पंजीयन क्रमांक 122202595034) की स्थानीय ब्लॉक इकाई ने अध्यक्ष अमरदास बंजारे के नेतृत्व में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत चिरवर्तकर से मुलाकात कर वरिष्ठता सूची में सुधार सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक संघ के ब्लॉक संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र साहू और प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर ने बताया कि जिले एवं विकासखंड में हाल ही में सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई है, जिसमें कई त्रुटियां सामने आई हैं। कुछ शिक्षकों की नियुक्ति तिथि बाद की होने के बावजूद उन्हें सूची में ऊपर स्थान दिया गया है, जबकि वरिष्ठ शिक्षकों को निचले क्रम क्रम में रखा गया है। इसको लेकर शिक्षकों में विभाग के प्रति रोष है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक संघ ने बीईओ से मुलाकात कर सूची में सुधार की मांग की। बीईओ प्रशांत चिरवर्तकर ने नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर त्रुटियों को सुधारने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर जो भी संभव होगा, उसमें संगठन को हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
संगठन ने लंबे समय से लंबित परामर्शदात्री शिक्षा समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने की भी मांग की। उल्लेखनीय है कि बीईओ कार्यालय में काफी समय से उक्त समिति की बैठक आयोजित नहीं हुई है, जिससे स्थानीय समस्याओं पर विचार-विमर्श नहीं हो पा रहा है। बीईओ ने शिक्षकों की मांग पर सहमति जताते हुए कहा कि निकट भविष्य में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
संघ की ओर से यह भी बताया गया कि वरिष्ठता सूची में व्यापक सुधार की मांग को लेकर शीघ्र ही जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर जिला स्तर पर भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष अमरदास बंजारे, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र साहू, प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर, प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, वरिष्ठ शिक्षक जयनारायण सर्वा, लोकेश साहू, केदारनाथ जोगी, भूपेंद्र मंडलोई, मोहितराम साहू, गजेंद्र देवांगन, झनकराम ठाकुर एवं कौशल भुवार्य सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।