थाना प्रभारी पर रिश्वतखोरी का आरोप, अजीत जोगी युवा मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग

1

राजनांदगांव। बालोद जिले के देवरी बंगला थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए अजीत जोगी युवा मोर्चा ने शुक्रवार को बालोद एसपी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शमसुल आलम ने किया।
शमसुल आलम ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे ने एफआईआर दर्ज करने के एवज में राजनांदगांव निवासी पंकज सिन्हा से 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की। उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा देवरी थाने में आवेदन दिए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि शिकायतकर्ता से ही अवैध रूप से पैसे मांगे गए।
प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी को तत्काल हटाने और भ्रष्टाचार के इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन मामले को नजरअंदाज करता है, तो मोर्चा चक्का जाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगा।
शमसुल आलम ने कहा कि अजीत जोगी युवा मोर्चा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करेगा और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के कई कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे और थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग दोहराई। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जनआक्रोश का प्रतीक है।
इस अवसर पर अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम के साथ मुख्य रूप से बालोद जिलाध्यक्ष मिलाप बघेल, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष नमन पटेल, शुभम भालाधारे, अनवर खान, आदि निषाद, मनोज पटेल, चुरेंद्र देवांगन, खेमराज साहू आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।