नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में प्रत्येक शुक्रवार आयोजित हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

1

डोंगरगढ़। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़ में विद्यार्थियों के समग्र स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) टीम द्वारा संचालित किया जाता है।
शिविर में डॉ. एन. सिंह, श्रीमती साहू और लैब टेक्नीशियन की उपस्थिति में बच्चों की बीपी, शुगर सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की जाती हैं। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को मानसिक और भावनात्मक सहयोग की आवश्यकता होती है, उन्हें काउंसलिंग सेवा भी दी जाती है।
पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी स्टाफ नर्स आम्रपाली गजभिए द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई जा रही है। उनके मार्गदर्शन में शिविर की सभी प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित रूप से संचालित होती हैं। विद्यालय में मेडिकल का पूर्ण प्रभार भी उनके पास ही है, और बच्चों के हेल्थ रिकॉर्ड को भी नियमित रूप से सुरक्षित रखा जाता है।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान किसी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भेजा जाता है। इसके लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा आवश्यक समन्वय भी सुनिश्चित किया जाता है।
इस शिविर को सफल बनाने में सदन प्रभारी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सदस्यों का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा है। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय प्राचार्य इंचार्ज संजय कुमार मंडल ने इस पहल के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवाएं विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और नवोदय विद्यालय परिवार इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का आभारी है।