राजनांदगांव। प्रदेश की भाजपा सरकार एक बार फिर बिजली के दामों में वृद्धि कर प्रदेश की गरीब जनता को लूटने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर ब्लॉक स्तरीय आयोजित बिजली न्याय आंदोलन के तहत 18 जुलाई शुक्रवार को विद्युत कार्यालय का घेराव कर राज्य की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और जेई को लालटेन थमाकर विरोध जताया।
दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने संचालन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा डेढ़ वर्षों में 19.6 प्रतिशत विद्युत के दामों में वृद्धि कर बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लुटने का काम किया जा रहा है। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि, गैर घरेलू बिजली की दर पर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोत्तरी कृषि पंप के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि करके की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आव्हान पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में बिजली न्याय आंदोलन के तहत विद्युत कार्यालय का घेराव कर जेई को लालटेन भेंट की गई।
शहर दक्षिण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेशभर में बिजली की कटौती शुरू हो गई। भाजपा सरकार ने दुर्भावना और उपेक्षा के चलते पहले ही खाद, बीज, बिजली कटौती से परेशान किया और अब प्रदेश की लाखों गरीब जनता को बिजली के दामों में वृद्धि कर लूटने जा रही है। कृषि पंप में बिजली की दर बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ रही है। इतिहास गवाह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में जनता को लूटने के तरह-तरह के हथकंडे अपनाएं जाते रहे है। भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही है, अघोषित कटौती रोज-रोज जारी है, ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी करके जनता की जेब में डाका डाला है। अनाप-शनाप बिजली बिल गरीब जनता को दिया जा रहा है। स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।
ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि सरप्लस बिजली वाले प्रदेश में बिजली कटौती व दामों में वृद्धि कर रही है भाजपा सरकार। सरकार के चहेतों का करोड़ों का बिजली बिल का भुगतान लंबित है, केन्द्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते बिजली का उत्पादन लागत बढ़ा है, कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिए, रेलवे का माल भाड़ा अधिक वसूल रहे हैं, थर्मल पॉवर प्लांट को अडानी की कंपनी से महंगे दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है। डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाए जाने से परिवहन में और फायर के लिए उपयोग होने वाले डीजल की लागत बढ़ी है, जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, सरकार के इस जनविरोधी निर्णय का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों द्वारा जेई को लालटेन भेंटकर विरोध जताया।
घेराव में प्रमुख रूप से संभागीय प्रवक्ता वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, शारदा तिवारी, आफताब आलम, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, कमलजीत सिंह पिंटू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, मोहिनी सिन्हा, शरद खंडेलवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, ननि नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, पार्षद सतीश मसीह, युवराज भारती, छोटेलाल रामटेके, प्रतिमा बंजारे, सुरेन्द्र देवांगन, अब्बास खान, महामंत्री नीरज कन्नौजे, राजेश चौहान, इशाक खान, महेश साहू, निशा गुप्ता, प्रज्ञा गुप्ता, गोपी रजक, शैलेष ठावरे, चेतन सिन्हा, सागर ताम्रकार, डा. राकेश कुमार, राजेश चौहान, नारायण सोनी, दिनू साहू, भोला यादव, दीना सोनकर, मुस्तफा जोया, रिखीराम साहू, संदीप सोनी, राहुल गजभिए, दुर्गेश ढीमर, प्रियेश मेश्राम, शौर्य वैष्णव, प्रदीप यादव, मोहसिन, रजत कसार आसिफ गोरी, हनीफ भाई, भारत भूषण शर्मा गुड्डू, रहीम मेमन, जय जायसवाल, संदीप जायसवाल, चंद्रशेखर वैष्णव, रूपणा मेश्राम, जितेन्द्र कौशिक, मोहन खरे, राजेन्द्र, परस लहरे, करीम भाई, प्रमोद सोनटके, चंचल देवांगन, आशीष रामटेक, विनोद गेंदें, चैनुदास, गोपी टंडन, अमन साहू, भरत शर्मा, सलमान खान, मो. इमरान, निहाल नकवी, अंशुल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। उपस्थित कांग्रेसजनों का उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने आभार व्यक्त किया।
