स्कूलों में किताबों और कक्षाओं की कमी, शमसूल आलम ने किया निरीक्षण

8

राजनांदगांव। अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम ने सोमवार को शहर के शासकीय स्कूलों का निरीक्षण कर छात्रों की समस्याएं जानी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुआं चौक स्थित शासकीय मिडिल स्कूल और सुंदरा हायर सेकेंडरी स्कूल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक से जानकारी मिलने पर शमसूल आलम ने बताया कि कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों को चार विषयों की किताबें अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी हैं, वहीं कक्षा 7वीं के छात्रों को भी कुछ किताबों की कमी से जूझना पड़ रहा है। अध्यापकों ने बताया कि कुछ विषयों की किताबों में बदलाव के चलते वितरण में देरी हो रही है, लेकिन पढ़ाई पुराने सिलेबस से निरंतर कराई जा रही है।
इसके बाद शमसूल आलम ने सुंदरा हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण कर प्राचार्य और विद्यार्थियों से चर्चा की। इस दौरान छात्रों ने बताया कि स्कूल में कक्षाओं की भारी कमी है और एक ही प्रयोगशाला में सभी विषयों के प्रायोगिक कार्य कराए जाते हैं। छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आलम ने इसे भाजपा सरकार और शिक्षा विभाग की विफलता करार दिया।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। शाला भवन और संसाधनों की कमी बच्चों की शिक्षा में बड़ी बाधा बन रही है।
शमसूल आलम ने कहा कि अजीत जोगी युवा मोर्चा इन समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष उठाएगा और आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष करेगा। उन्होंने छात्रों से संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी आवाज बनकर आगे लड़ाई लड़ेंगे।
निरीक्षण के दौरान शमसूल आलम के साथ शहर जिलाध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, जिला महासचिव ऋषभ रामटेके, नमन पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।