राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का पहला प्रांतीय अधिवेशन रविवार 13 जुलाई को बिलासपुर के प्रार्थना सभा भवन में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रदेशभर से जुटे पेंशनर्स की मौजूदगी में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से पीआर यादव को प्रदेशाध्यक्ष और उमेश मुदलियार को प्रांतीय महामंत्री चुना गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के दुर्ग संभाग अध्यक्ष आनंदकुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य पदाधिकारियों में सीएल दुबे को प्रांतीय सचिव, आरपी सिंह को उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर अन्य वरिष्ठ सदस्य को मनोनीत किया गया है। चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी जीआर चंद्रा और सहायक निर्वाचन अधिकारी किशोर शर्मा ने भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में संघ के महामंत्री विजय लहरे, संभागीय अध्यक्ष आनंदकुमार श्रीवास्तव, अरुण देवांगन राजनांदगांव, दीपक ठाकुर कबीरधाम, श्री सिन्हा बेमेतरा, सीएस माली खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, बीपी यादव दुर्ग, गोविंद मानिकपुरी बालोद सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। सभी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
सभा में पेंशनर्स के हितों की रक्षा और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। उपस्थित जनों ने संगठन को मजबूत बनाने व एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
Home छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव पीआर यादव बने पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष, उमेश मुदलियार महामंत्री निर्वाचित