कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही।शाम 7.15 बजे से गायब बच्ची को सूचना मिलने के 1 घंटे के भीतर बरामद कर सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द किया।

69

कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही।शाम 7.15 बजे से गायब बच्ची को सूचना मिलने के 1 घंटे के भीतर बरामद कर सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द किया।

आज दिनांक 16.05.23 को करीब 3 बजे प्रार्थी निवासी बालाघाट ने थाना कोतवाली आकर बताया की उसकी छोटी बच्ची कल शाम 7.15 बजे से बांसटाल जी ई रोड से बिना बताए कही चली गई है।

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा घटना की संपूर्ण जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए कोतवाली सिविल टीम को तुरंत मौके पर भेजकर पता तलाश करने की हिदायत दी गई लगातार कैमरे की फुटेज एवम आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए भगतसिंह चौक के पास उसी हुलिए की बच्ची को सड़क किनारे ओवरब्रिज के नीचे बैठे हुए देख कर पहचान कर थाना लाकर सीडब्ल्यूसी भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भोला सिंह, प्र. आर. धनसीर, आर. प्रख्यात जैन, आर. रामखिलावन, आर. कुश बघेल, आर. अविनाश झा का सराहनीय योगदान रहा ।

कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही।शाम 7.15 बजे से गायब बच्ची को सूचना मिलने के 1 घंटे के भीतर बरामद कर सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द किया।