राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा जिले में लगातार चलाये जा रहे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में आवेदक हरदयाल सिंह द्वारा जगतार सिंह पिता स्व. स्वर्ण सिंह, निवासी-रेवाडीह को मारपीट करने की रिपोर्ट पर अनावेदक के विरूद्ध पूर्व में थाना लालबाग में पंजीबद्ध किया गया था, जो उक्त अपराध में आरोपी को दिनंाक 10.06.2025 को गिरफ्तार किया जाकर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया था, जो अनावेदक शिवम श्रीवास पिता स्व. संतोष श्रीवास, उम्र-23 वर्ष, निवासी-रेवाडीह, ईस्कॉन सिटी, थाना लालबाग के द्वारा दिनांक 11.06.2025 को आहत के साथ मेरे परिवार के विरूद्ध थाना में रिपोर्ट लिखाकर मेरा क्या कर लिया, पुलिस भी मेरा कुछ नहीं कर पाया, कहकर झागड़ा-विवाद करने लगा था। सूचना पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर अनावेदक को समझाने का प्रयास किया गया, जो नहीं माने और पुलिस के सामने ही वाद-विवाद करने लगा एवं मारपीट करने हेतु उतावला होकर उपद्रव कर रहा था। पुलिस के पास कोई विकल्प नहीं होने से मौके पर संज्ञेय अपराध की घटित होने की पूर्ण संभावना होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 170/126, 135 (3) बीएनएस का इश्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि राजू मेश्राम, आरक्षक राकेश ठावरे, फागू साहू की सराहनीय भूमिका रही।