राजनांदगांव। डोंगरगढ़ ब्लॉक में प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी, युवा प्रदेश सचिव अनिल सिन्हा, युवा प्रदेश सचिव अमित कुमार सिन्हा, जिला महामंत्री शेख जफर अली, संत्रीन बाई, बिदेश्वर सिन्हा, आकाश शांडिल्य, ओमकर सिन्हा, गिरधारी लाल ठाकुर, प्रभा कंदरा, देवेन्द्र भाई ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सदस्यता महाअभियान की शुरुआत हुई।
नवीन अग्रवाल ने बताया कि युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है, जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पूरे 90 विधानसभा में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जल्द ही 29 मई तक बहुत से नए कार्यकर्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी में जुड़ जायेंगे तथा छत्तीसगढ़िया सरकार बनायेंगे।
नवीन अग्रवाल ने आगे कहा कि पिछले दिनों ईडी द्वारा छत्तीसगढ़ में की गई करवाई से ये साफ हो गया है कि राज्य सरकार ने पिछले विधानसभा चुनावों में जो शराबबंदी का वादा किया था वो एक चुनावी जुमला मात्र था। पिछले चार सालों में छत्तीसगढ़ को शराबमंडी बनाने में राज्य सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सत्ता दल के नेताओं से लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों तक सभी की संलिप्तता से एक व्यवस्थित तरीके से राज्य को बर्बाद किया जा रहा है। राज्यभर में पिछले चार सालों से नकली शराब से लेकर कट सिस्टम बनाकर अवैध उगाही की जा रही है। दो हजार करोड़ से अधिक का ये काला बाजार सरकार के उच्च पदाधिकारियों के अनुमति के बिना तो चल नहीं सकता। छत्तीसगढ़ की जनता को हजारों-लाखों लीटर शराब पिलाकर उनकी जिंदगीयों को बर्बाद किया जा रहा है। राज्य में बढ़ते अपराध और परिवारों में बढ़ते विवाद का मुख्य कारण भी शराब को लेकर बनाई गई सरकार की गलत नीतियां हीं है।