राजनांदगांव। ऑल वॉलंटरी एसोसिएशन फाउंडेशन द्वारा रायपुर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के सभी सक्रिय सदस्य शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यों के आपसी समन्वय को मजबूत बनाना तथा समाजहित एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करना था।
फाउंडेशन के संस्थापक हेमशंकर जेठमल साहू जी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा-अल्वा फाउंडेशन का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। हमें किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए नए अवसर तैयार करने हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें कृषि और एग्री बिजनेस से जुड़े नए प्रोजेक्ट जैसे-ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर, सॉइल टेस्टिंग लैब का विस्तार, मिलेट्स क्लस्टर फार्मिंग की योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाना, युवाओं के लिए कौशल विकास (स्किल ट्रेनिंग) और स्टार्टअप गाइडेंस, प्रत्येक सदस्य को अपने क्षेत्र में एएलवीए के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी। अंत में सभी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और सामूहिक रूप से अल्वा फाउंडेशन के माध्यम से समाज में बदलाव लाने तथा योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने का संकल्प लिया।