3

*सभी दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों को न्याय नहीं दे रही सरकार**➡️ सिर्फ 27 को अनुकंपा नियुक्ति देने से काम नहीं चलेगा**➡️ दिवंगत पंचायत अनुकंपा शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष अश्वनी सोनवानी ने लगाया आरोप*

*राजनांदगांव ।* प्रदेश भर के दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजन लंबे समय से सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं। कि उन्हें परिवार चलाने के लिए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए सरकार उनकी मांग को टालते आ रही है आंदोलन के जरिए जब दबाव बढ़ा तो सरकार ने सभी दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों से न्याय करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सरकार सिर्फ 27 को अनुकंपा नियुक्ति देकर अपने दायित्व से पल्ला झाड़ लेना चाहती है। इससे प्रदेश भर के वंचित और उपेक्षित दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजन सरकार के ऐसे कृत्य की निंदा कर रहे हैं।

दिवंगत पंचायत अनुकंपा शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष अश्वनी सोनवानी ने दुखी भाव से कहा कि वे संगठन के साथियों को साथ लेकर प्रदेश भर के साथियों के साथ आंदोलन करते आ रहे हैं। शासन को प्रशासन के जरिए कई बार ज्ञापन भी सोपे जा चुका है। लेकिन सरकार हमारी मांग को टालते आ रही है। इससे दिवंगत पंचायत शिक्षकों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।

जिससे वह बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है। इस गंभीर समस्या का निदान राज्य सरकार के पास है। लेकिन पता नहीं वह किसके द्वारा दिगभ्रमित करने से मांग पूरी नहीं कर रही है।श्री सोनवानी ने आगे कहा कि दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजनों के साथ फिर से एक बार न्याय नहीं हुआ है।

16 अक्टूबर को जो कैबिनेट बैठक हुई थी। उसमें दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों के लिए कहा गया था। कि सबके साथ न्याय होगा पर 05 नंबर के दिशा निर्देश में डी एंड डी एल एंड और टीईटी पास जरुरी कहां गया है। इसमें पूर्व के नियमों को फिर से लागू करके दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजनों के साथ अन्याय हुआ है। दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों की मांग है। कि हम सभी को योग्यता अनुसार तृतीय एवम चतुर्थश्रेणी में अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए तभी हम सभी साथ सही न्याय होगा।