राजनांदगांव। अखिल भारतीय स्तर की 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग अपने निर्णायक दौर में पहुँच चुकी है। प्रतियोगिता के सातवें दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद आज फाइनल मैच बिलासपुर और रायपुर स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला जाएगा।
सातवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला वन अधिकारी आयुष जैन और कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजराती स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुषमा शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ खिलाड़ी कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, गणेश प्रसाद शर्मा, प्रिंस भाटिया, राजू रंगारी, शैलेंद्र तिवारी, जया शुक्ला और श्रिया शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सेमीफाइनल मुकाबलों का नतीजा
पहले सेमीफाइनल में रायपुर स्पोर्ट्स अकादमी ने उत्तर प्रदेश को 5-4 से हराया। रायपुर की ओर से लियाँज़, इमिनाज़ ने 1-1 और मनीष ने 3 गोल किए। उत्तर प्रदेश की ओर से हिमांशु, देवेंद्र ने 1-1 और नितिन ने 2 गोल किए।
दूसरे सेमीफाइनल में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बिलासपुर ने बिहार को 6-5 शूटआउट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरस्कार वितरण
चीखली स्कूल मैदान में हॉकी देखने हज़ारों दर्शक पहुंचे। बेस्ट दर्शक अवार्ड आज संजय सोनवानी, नंदई चौक को दिया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चयनित खिलाड़ियों को स्व. मो. तौफीक की स्मृति में तथा जया शुक्ला और श्रिया शुक्ला द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में:
बिलासपुर: राहुल ठाकुर
उत्तर प्रदेश: नितिन
रायपुर: मनीष मौर्या
आज होगा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला आज बिलासपुर और रायपुर स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला जाएगा। खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि फाइनल मैच रोमांचक और उच्चस्तरीय हॉकी का शानदार प्रदर्शन पेश करेगा।










