29 नग मवेशियों को बुचड़ खाना ले जाते पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

53

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल के नेतृत्व मवेशी तस्कारों के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जा रहा था। इसी तारतम्य में 12 मार्च 2024 के रात्रि में डोंगरगांव थाना क्षेत्र की ओर से थाना गैंदाटोला क्षेत्र होते महाराष्ट्र सीमा पार करने जा रही ट्रक 6 चक्का अशोक लिलैंड को गौरक्षा दल के द्वारा रोकने हेतु पीछा कर रहे थे, जो मवेशी तस्कर मवेशी भरे वाहन को थाना गैंदाटोला के ग्राम सागर के पास रोड में रोककर मौके पर छोड़कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। छत्तीसगढ गौरक्षा दल अध्यक्ष मनोज जंघेल वाहन ट्रक के रिपोर्ट पर वाहन में 29 नग मवेशी को ठूंस-ठूंस कर भरकर, क्रूरता पूर्वक बिना चारा-पानी दिये महाराष्ट्र की ओर बुचड़ खाना ले जाते 29 नग मवेशी एवं 1 वाहन जुमला कीमती 20,29,000 रूपए कीमती को जप्त कर, थाना गैंदाटोला के द्वारा फरार आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा-4, 6, 10 छग कृषि प.परि.अधि. 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी तथा पशु तस्करी के अपराध में सलिप्त अन्य व्यक्तियों का पता-तलाश किया जाकर विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही की जायेगी।