‘‘
24 घंटे के भीतर थाना घुमका के ग्राम बहेराभाठा में हुए 02 चोरी के मामले का खुलासा
ऽ थाना घुमका पुलिस एवं सायबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही।
ऽ चोरी में शामिल तीनों चोर हुए गिरफ्तार।
ऽ आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात जुमला कीमती करीबन 03 लाख रूपये बरामद।
ऽ पूर्व में आरोपी प्रेम सिंह पारर्धी उर्फ प्रेम सिसोदिया जिला दुर्ग एवं बालोद में कई चोरी के मामलों में काट चुका है जेल।
आरोपी :- 01.प्रेमसिह पिता सोनसिह पारधी उम्र 60 साल ग्राम खुर्सीडीह थाना पुलगांव जिला दुर्ग
*02.शंकर सतनामी पिता मिलनदास सतनामी उम्र 22 साल ग्राम खुर्सीडीह थाना पुलगांव जिला दुर्ग*
*03. बुधारुराम यादव पिता स्व सोनूराम यादव उम्र 58 साल साकिन दमोदा थाना पुलगांव जिला दुर्ग*
मामले सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 15.05.2023 को रात्री 12.00 से 2.00 बजे के मध्य प्रार्थी गोंविन्द प्रसाद वर्मा ग्राम बहेराभाठा के घर अज्ञात चोर सीढ़ी के सहारे चढ़कर घर के अन्दर कमरा में जाकर गोदरेज आलमारी खोलकर मषरुका सोने चादी के जेवरात व नगदी रकम चालीस हजार रुपये चोरी कर ले गये है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना घुमका में अपराध क्रमांक 56/23 धारा 457, 380 भादवि एवं 57/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीबंध कर विवेचना में लिया गया और इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्रीमती नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण मे सायबर सेल एवं थाना घुमका की टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु लगाया गया था। स्टाफ् के द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंघाला गया व मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही प्रेम सिंग पारधी, शकंर सतनामी व बुधारूराम यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किये। सभी ने चोरी के संबंध में खुलासा करते हुये बताया कि प्रार्थी गोविंद के ग्राम बहेराभाठा के घर से सोना, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी किये हैं। सभी आरोपी को मेमोरण्डम कथन लेकर इनके कब्जे से 01 सोने की चेन, 1 सोने का सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल 02 जोडी, 01 जोडी चांदी की पैर पटटी, चांदी का कंगन, 03 जोडी चांदी की बिछिया, 01 जोडी चांदी कि बिछिया पुराना, 02 चांदी का सिक्का, 01 जोडी सोने का झुमका, 01 जोडी सोने का एयरिंग एवं नगदी रकम 7500/- रूपया जुमला किमती करीब तीन लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया। पकडे गये सभी आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, प्रभारी थाना घुमका उपनिरी0 दयाषंकर मिश्रा, आर0 अषोक यादव, गौतम सिह, रोहित बंजारे, महिला आर, दुर्गा यादव एवं सायबर सेल राजनांदगांव से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रआर. अनीत शुक्ला, आर. मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, महिला आर. पार्वती कंवर द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य करने के परिणाम स्वरूप क्षेत्र मे हो रहे चोरी नकबजनी के अपराध को पकडने एवं मषरूका बरामद करने मे सफलता मिली।
आरोपी प्रेमसिह पिता सोनसिह पारधी उम्र 60 साल ग्राम खुर्सीडीह थाना पुलगांव जिला दुर्ग द्वारा पूर्व में किये गये चोरी एवं मारपीट के मामलों में दर्ज प्रकरण :-
(01) जिला रायपुर थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 351/2007 धारा 457 380 भादंवि
(02) जिला दुर्ग थाना पाटन में अपराध क्रमांक 21/2008 धारा 457, 380 भादंवि
(03) जिला दुर्ग थाना अमलेश्वर में अपराध क्रमांक 30/2013 धारा 379 भादंवि
(04) जिला बालोद थाना डौंडीलोहारा में अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 379 34 भादंवि
(05) जिला बालोद थाना गुण्डरदही में अपराध क्रमांक 182/2021 धारा 457, 380 भादंवि
(06) जिला दुर्ग थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 446/2019 धारा 294, 323, 506 भादंवि
(07) जिला दुर्ग थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 447/2019 धारा 294, 323, 506 भादंवि
(08) जिला दुर्ग थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 91/2018 धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि











