राजनांदगांव। प्रार्थी डाक्टर नरेन्द्र गांधी पिता स्व. मदन मोहन गांधी, उम्र 68 वर्ष, निवासी बसंतपुर, राजनांदगांव दिनांक 29 अप्रैल 2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मरीजों की सुविधा के लिए व समय देने के लिए नर्सिग होम में पदस्थ स्टाफ को एक रियल मी कंपनी का मोबाइल जिसमे जिओ कंपनी का सिम लगा हुआ था, को दिनांक 26 अप्रैल 2024 के रात्रि 10 बजे के लगभग अस्पताल से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 202/2024 धारा 457, 380 भादंवि कायम कर विवेचना की गई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधर पर चोरी की मोबाइल कीमती 6000 रूपये को संदेही आरोपी ऋषभ केमे के मेमोरण्डम के आधार पर बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जा चुका है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल एवं बी-9 पेट्रोलिंग पार्टी की भूमिका सरहानीय रही।