राजनांदगांव। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही है। तिवारी ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार को किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर से ही धान खरीदी प्रारंभ करनी चाहिए, ताकि उन्हें समय पर भुगतान और आवश्यक सहायता मिल सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावों के दौरान किसानों से बड़े-बड़े वादे किए थे, परंतु सत्ता में आने के बाद उन वादों को निभाने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। भाजपा के घोषणा पत्र में कहा गया था कि किसानों को धान बेचने के 24 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा, लेकिन हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में यह अवधि 6 से 7 दिन कर दी गई है।
तिवारी ने कहा कि यह निर्णय भाजपा की दोहरी नीति और किसानों के प्रति असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है। भुगतान में देरी से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस समय बाजार में खाद-बीज की कीमतें बढ़ी हुई हैं और किसानों को फसल कटाई के बाद तुरंत नकदी की आवश्यकता होती है। ऐसे में भुगतान में देरी से उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों की अनदेखी कीए तो आम आदमी पार्टी राज्यभर में आंदोलन छेड़ेगी। तिवारी ने कहा कि भाजपा केवल घोषणाएं करती है, पर जमीनी स्तर पर उसके वादे अधूरे रह जाते हैं।
आम आदमी पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर गांव और हर खेत तक आवाज उठाएगी। तिवारी ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार किसान हैं और सरकार का दायित्व है कि उन्हें समय पर राहत मिले। धान खरीदी में देरी या भुगतान में टालमटोल केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि किसानों के साथ अन्याय है।











