05 अगस्त को निकलेगी डोंगरगांव में महाकाल की पालकी हनुमान मंदिर किलापारा से दोपहर 01 बजे प्रारंभ होगी पालकी यात्रा

22

05 अगस्त को निकलेगी डोंगरगांव में महाकाल की पालकी हनुमान मंदिर किलापारा से दोपहर 01 बजे प्रारंभ होगी पालकी यात्रा

भजन गायक सुनील सिहोरे की स्वर लहरी होंगी गूंजायमान

डोंगरगांव। भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का महीना में भगवान शंकर की पूजा पाठ का अति महत्व है। इसे ही देखते हुए भगवान चंद्रमौलेश्वर महाकाल की पालकी यात्रा प्रारंभ की गई है। इस वर्ष पुरुषोत्तम मास सावन का महीना 2 माह का है जोकि शिव पूजा के लिए उत्तम माना गया है।

इसी को ध्यान रख कर डोंगरगांव में महाकाल की पालकी यात्रा नगर भ्रमण को निकलेगी। ऐसा माना जाता है कि चंद्रमौलेश्वर भगवान शंकर पालकी यात्रा के दौरान नगर में अपनी प्रजा पर कृपा करने जनता का हाल जानने भ्रमण के लिए निकलते हैं।

चंद्रमौलेश्वर महाकाल की पालकी शनिवार दिनांक 05 अगस्त को दोपहर 01 बजे पालकी यात्रा निकाली जाएगी जोकि डोंगरगांव शहर के हनुमान मंदिर किला पारा से प्रारंभ होकर साकेत धाम महाकाल मंदिर में संपन्न होगी।

पालकी यात्रा के दौरान भजन गायक सुनील सिहोरे का भक्तिमय भजन संगीत गुंजायमान होगा, साथ ही भगवान शंकर पार्वती एवं उनके गण सजीव स्वरूप बनकर पालकी यात्रा में शामिल होंगे, जिनकी छटा शिव भक्तों को अपने साथ नाचने मजबूर करेगी। पालकी के साथ ही डीजे की धुन में भजन, कीर्तन, डमरू और बड़े मंजीरे भी लोगों को अपनी और आकर्षित करेगें, साथ ही एक आकर्षक क्षांकी भी होगी। भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी को केवल धोती कुर्ता पहनकर आने वाले भक्त अपने कंधों में उठाएंगे।

श्री महाकाल सेवा समिति, श्री महाकाल मंदिर समिति सिंघोला एवं महाकाल सेना राजनांदगांव ने धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पालकी यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करें। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।