हुतात्मा दिवस पर विहिप-बजरंग दल ने किया रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन

2

राजनांदगांव। महावीर चौक स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय में हुतात्मा दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विहिप-बजरंग दल की ओर से रक्तदान एवं रक्त परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बजरंगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं परिचय सत्र के साथ हुई। क्षेत्रीय संयोजक विश्ववर्धन भट्ट, प्रांत संयोजक शुभम नाग प्रांत सहमंत्री नंदूराम साहू सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने उद्बोधन में श्री भट्ट ने कहा कि हुतात्मा दिवस हमें उन अमर कारसेवकों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सेवा, सुरक्षा और संस्कार की भावना से राष्ट्रहित में कार्य करें।
प्रांत संयोजक शुभम नाग ने संगठन की कार्यप्रणाली और उसके आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर बजरंगी संगठन की रीढ़ है और प्रत्येक की भूमिका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण है।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद कारसेवकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में प्रांत विधि प्रमुख अरुण गुप्ता, विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, प्रांत सुरक्षा प्रमुख प्रिंस जैन, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख यशपाल साहू, प्रांत मिलन प्रमुख शुभम कृष्ण महाराज, विभाग सहमंत्री प्रशांत दुबे, बजरंग दल विभाग सहसंयोजक सुनील सेन, विहिप जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री त्रिगुण सदानी, सहमंत्री नवीन अग्रवाल, सुभाष राजपूत, कोषाध्यक्ष लव मिश्रा, बाबाजी मेश्राम, जिला संयोजक राहुल मिश्रा, सहसंयोजक अंशुल कसार, विद्यार्थी प्रमुख गगन साहू, मातृशक्ति संयोजिका अंजलि वाडेकर सहित नगर अध्यक्ष शिव वर्मा, योगेश मुदलियार, चंद्रेश जैन, जुगल भाई, अखिलेश गुप्ता, बालमुकुंद तराने, मोहित यादव, भोला, शिशिर मिश्रा, राहुल ताम्रकार, शैलेश (गोलू) साहू, शुभम नाविक, प्रणय मुल्लेवार, सोनू परिहार, सारंग ताम्रकार, पार्थ, सुदर्शन साहू, जितेंद्र साहू, गजेंद्र साहू, भावेश, कमल साहू, सोहन साहू सहित छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़ प्रखंडों से बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रक्तदान शिविर के माध्यम से समाजसेवा का संदेश देते हुए, हुतात्मा दिवस को समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ मनाया गया।