हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में

120

राजनांदगांव। प्रार्थिया कंचन टेम्भुलकर कालकापारा, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव ने दिनांक 24 अप्रैल 2024 को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक. 13 अप्रैल 2024 के प्रातः लगभग 10 बजे सांई रथ के साथ 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के पास आकर चारों आरोपीगण एक राय होकर पुजा-पाठ का ढोंग करते हुये प्रसाद खिलाकर व अगरबत्ती जलाकर पूजा करने तथा पति एवं बच्चों के साथ दिनांक 26 अप्रैल 2024 तक कोई गंभीर हादसा होने का भय दिखाकर हिप्नोटाईज (सम्मोहन) करके प्रर्थिया को सांई बाबा में घर में रखे पुरा सोना-चांदी, पैसा को चढ़ा दो कहने पर आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया कंचन टेम्भुलकर घर में रखे सोने का नेकलेस 1, सोने का चैन 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, सोने का झुमका 2 नग किमती-330000 रूपये का आभूषण को निकालने पर चारों आरोपीगण द्वारा एक राय होकर ठगी करके महाराष्ट्र अमरावती अपने घर लेकर चले गये थे, जिसकी रिपोर्ट होते ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया गया, जो पतासाजी दौरान थाना डोंगरगढ़ की पुलिस टीम व सायबर सेल की मदद से आज दिनांक 4 मई 2024 को आरोपीगणों को ठगी किये माल व ठगी में इस्तेमाल हुये सांई रथ वाहन क्रमांक एमपी 20-एफ 4206 को जप्त किया गया है एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर पेश की जायेगी।
छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के किसी भी थाना में सांई रथ में आकर चोरी, लूट या हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले गिरोह के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज हुआ होगा तो थाना डोंगरगढ़ से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। आम लोगों से अपील है कि इस प्रकार के ठग गिरोह के झांसे में न आये ऐसे गिरोह कहीं दिखाई देता है तो नजदीकी थाना को सूचित अवश्य करें।
उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सीआर चंद्रा, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, आरक्षक चमन कुमार साहू, नेहा (अशोक) बंजारे एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक बंसत राव, आरक्षक आदित्य, आरक्षक अवध राम साहू का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों में अनिल सावंत पिता एकनाथ सावंत, उम्र-34 साल, साकिन शे बाजार थाना तिवसा जिला अमरावती, शरद सावंत पिता गणेश सावंत, उम्र-27 साल, साकिन ग्राम मालेगांव, वार्ड क्रमांक-3 थाना कुर्रा, जिला अमरावती, शंकर शेगर पिता बापू राव शेगर, उम्र-38 साल, साकिन भानखेड़खुर्द, वार्ड क्रमांक-3, थाना बनडेरा, जिला अमरावती एवं आकाश सनिचे पिता पंजाब रााव सनिसे, उम्र-30 साल, साकिन मालेगांव, वार्ड क्रमांक-3, थाना कुर्रा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) शामिल है।