हिंदू जागरण मंच ने सुरक्षा को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन, संदिग्धों की सघन जांच की मांग

0

राजनांदगांव। देश में बढ़ते आतंकी घटनाक्रमों और साजिशों को देखते हुए हिंदू जागरण मंच, जिला राजनांदगांव ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मंच ने जिले में बाहरी लोगों, औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों और फेरी लगाकर सामान बेचने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की मांग की।
मंच ने ज्ञापन में कहा कि देश के 12 राज्यों में सिर कानून लागू होने के बाद देशभर में सीरियल धमाकों की साजिश रची गई है। इस टेरर मॉड्यूल में कई डॉक्टरों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें डा. शाहीन शाहिद, डा. आदिल अहमद, डा. मोहम्मद नबी उमर, डा. मुजम्मिल शकील और डा. सज्जाद अहमद के नाम शामिल हैं। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में 12 लोगों की मौत और कई के घायल होने की घटना का भी उल्लेख किया गया।
मंच ने बताया कि फतेहपुर में 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ और गुजरात एटीएस ने तीन आतंकियों को पकड़ा, जिनके पास इतना जहरीला पदार्थ मिला था कि लाखों लोगों की जान जा सकती थी। गिरफ्तार आरोपियों में अहमद मोइनुद्दीन सैय्यद, आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सऊहेल शामिल हैं।
संगठन ने कहा कि जिले की बड़ी औद्योगिक इकाइयों जैसे एबिस ग्रुप सहित अन्य कंपनियों में बाहर से आए श्रमिकों और कर्मचारियों की पहचान व रिकॉर्ड की जांच आवश्यक है। इसके साथ ही, शहर में सड़कों किनारे फेरी लगाकर सामान बेचने वालों की भी जांच की जाए, ताकि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
मंच ने कहा कि वह हमेशा राष्ट्रधर्म के पालन और जिले की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सुशील लड्ढा, प्रविन शर्मा, सविता बोस, संतोष टूरहाते, मनोज गोलछा, विष्णु सिन्हा, प्रभात गुप्ता, राजा रोहित तिवारी, गोविंद साहू, मुकेश सोनी, महेंद्र जंघेल, हरीश भानुशाली, कुबेर साहू, संतोष सिंह, सुनील कुमार तिवारी, रोहित यादव, जुगल गुप्ता, हेमलाल ढीमर, रामनारायण तंबोली, नीलू साहू, मुकेश सोनी, छनदा शाहा, राकेश कालू भाई, आनंद गुप्ता, राजू साव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।