हिंदू जागरण मंच ने दीपावली मिलन समारोह में लिया समाज को जागृत और संगठित रहने का संकल्प

0

राजनांदगांव। हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में महेश्वरी भवन, रामाधीन मार्ग में दीपावली मिलन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज की एकता, संगठन और जागरूकता को केंद्र में रखते हुए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रांत संयोजक अवधेश दुबे ने कहा कि आज के समय में हिंदू समाज को संगठित और जागृत रहना अत्यंत आवश्यक है। हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए समाज को लव जिहाद जैसे मुद्दों पर सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि भारतभूमि को माता मानने वाला प्रत्येक व्यक्ति हमारा अपना है, इसलिए हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकता और संगठन की भावना को सशक्त करना होगा।

समारोह के दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति और धार्मिक गीतों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रप्रेम और आध्यात्मिक उत्साह से गूंज उठा। लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में समाज की एकता और संगठन के लिए सतत कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने समाज की एकजुटता, सांस्कृतिक संस्कार और जनजागरण के महत्व पर अपने विचार रखे। सभी ने मिलकर हिंदू समाज के उत्थान और संगठन की दिशा में निरंतर कार्य करने का प्रण लिया।

जिला संयोजक सुशील लड्ढा ने बताया कि हिंदू जागरण मंच का यह दीपावली मिलन समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज को एकजुट रखने और जनजागरण का संदेश देने का माध्यम बना। नगरवासियों की व्यापक भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।