हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में गरिमामय ढंग से संपन्न

1

डोंगरगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह 14 सितंबर को उत्साहपूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका डोंगरगढ़ के अध्यक्ष रमन डोंगरे, संकुल समन्वयक दिनेश कुरेटी एवं व्याख्याता श्री मनोहर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने सभी अतिथियों का पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। पखवाड़े भर चले विविध कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन कार्यक्रमों में सुलेख लेखन, चित्रकला, सुंदरकांड वाचन, स्वरचित कविता लेखन, श्रुतलेखन, पुस्तक प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी एवं नारा लेखन प्रमुख रहे।
मुख्य अतिथि श्री डोंगरे ने अपने संबोधन में हिंदी को राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बताते हुए विद्यार्थियों से हिंदी के प्रचार-प्रसार का संकल्प लेने का आह्वान किया। प्राचार्य श्री मंडल ने कहा कि हिंदी हमारी आत्मा की भाषा है और इसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कविता, भाषण, गीत एवं संगीत कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। विशेष रूप से योगेश बोरकर, ईशा जनबंधु, खिलेंद्र, मधुलिका की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पीजीटी इतिहास ओपी चौरसिया ने हिंदी भाषा के महत्व एवं विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की रूपरेखा हिंदी विभाग के शिक्षकों आरके चंद्रा, कमल दास एवं विमल चंद्र द्विवेदी द्वारा तैयार की गई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं श्री अशोक, ओम प्रकाश चौरसिया, श्री दिनकर, एसबी महाराणा, एसके वर्मा, टी. बरला, वेंकटेश भास्कर, श्रीमती जानकी बाई, मनु राज्य त्रिवेदी, स्नेह अग्रवाल, अनिल कुमार पॉल, कृष्ण कुमार चौरसिया, दीपचंद चौरसिया, रोशन कुमार चौरसिया, दादूराम, चंद्रकुमार धुर्वे, सचिन पटवा, मृदुल निगम, मनोज कुजूर, प्रहलाद मरकाम, खुशबू साहू, कंचन राठौर, प्रियंका, पूनम आदि का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी वाक्य अध्यक्ष रामकुमार चंद्रा, मास्टर मनीष कौशल एवं समीर नेताम द्वारा किया गया। समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन विमल द्विवेदी ने किया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि इस अवसर पर आकर उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी एवं उत्साह देखते ही बनता था। समारोह को भरपूर सराहना प्राप्त हुई।