हरियर छत्तीगढ़ के लिए पौधारोपण आवश्यकः शफी अहमद लखोली स्कूल प्रांगण में चला वृक्षारोपण अभियान

94

हरियर छत्तीगढ़ के लिए पौधारोपण आवश्यकः शफी अहमद- लखोली स्कूल प्रांगण में चला वृक्षारोपण अभियान

राजनांदगांव। जीवन के लिए ऑक्सीजन व पर्यावरण के लिए वृक्ष जरूरी है, जल, जंगल, जमीन बचाने व छत्तीसगढ़ महतारी को सुंदर बनाने को लेकर प्रदेशभर में वृहद हरियर वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है।

जिसको लेकर लखोली स्कूल प्रांगण में पौधरोपण का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद मनीष साहू बताया कि हरियर छत्तीसगढ़ सुंदर छत्तीसगढ़ पर संकल्पित प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रदेशवासियों को वृक्ष लगाने प्रदेशवासियों को प्रेरित कर रहे है और वृहद रूप से पौधरोपण का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तर्ज पर लखोली वार्ड नं. 32 के पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल प्रांगण में विगत दिनों वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) अध्यक्ष शफी अहमद जी, अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद ने वृक्ष की महत्ता बताते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण व उनकी देखभाल जरूरी है, पुण्य महज एक पौधे को लगाने से ही प्राप्त हो जाता है। इससे कई प्राणियों को जीवनदान मिलता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया किसान पुत्र भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ महतारी को संवारने का कार्य कर रहे हैं। मैं बच्चों व शिक्षकों से आग्रह करता हंू कि अपने आसपास कम से कम एक पौधे जरूर लगाएं और उसकी देखभाल कर उसमें प्रतिदिन पानी डाले।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने औषधीयुक्त पौधे लगाने व उनके फायदे गिनाएं वहीं विद्यार्थियों को अपने घरों में पौधे लगाने व मन लगाकर पढ़ाई कर अपने गुरूजन व स्कूल का नाम रौशन करने की बात कही। पौधरोपण में प्रमुख रूप से दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, अल्पसंख्यक कांग्रेस के उड़िसा प्रभारी अब्दुल कलाम, पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहू, शकील रिजवी, योगेन्द्र दास वैष्णव, अनिस जैन, हर्ष साहू, मनीष अग्रवाल, हर्ष साहू, कयूम खान, रामनाथ निर्मलकर, अशोक रजक, मिलिंद कोसा, प्रधान पाठिका श्रीमती एल साहू, केएस ठाकुर, राकेश सोनी, श्रीमती के नर्वासे, बीके नागवंशी, श्रीमती एस सोनी, श्रीमती दीपा धृतलहरे, नरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें मौजूद रहे।