हमारी संस्कृति हमारी धरोहर के अनुरूप दुर्गा उत्सव पंडाल एवं गरबा आयोजन समितियां मनाए

क्वांर नवरात्र महोत्सव सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार का आग्रह
भक्तों का अभिवादन जय माता दी के जय घोष से हो माथे पर तिलक एवं पारंपरिक वेशभूषा में हो आयोजन मां दुर्गा उत्सव पंडाल एवं गरबा उत्सव आयोजन समिति पदाधिकारीयो से सौजन्य भेंट सनातन धर्म सेवा परिवार एवं 13 संयुक्त संस्थाओं ने किया मिलकर किया आग्रह संस्कारधानी राजनांदगांव सेवा भक्ति के लिए जाना जाता है

सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक, प्रदेश महिला अध्यक्ष मौसमी शर्मा, प्रदेश सचिव ममता शर्मा,जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, एवं जिला युवा अध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि संस्कारधानी के गौरवशाली परंपरा में त्योहारों को जीवंत रूप से पूर्ण भक्ति भाव, एवं पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जाता हैं

सनातन धर्म सेवा परिवार ने संस्कारधानी राजनांदगांव के समस्त मां दुर्गा उत्सव पंडाल एवं गरबा उत्सव आयोजन समितियो से आग्रह किया है कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है भारतीय सनातन संस्कृति के आप स्वयं रक्षक एवं प्रचारक , मार्गदर्शक हैं आप श्री के सानिध्य में आपकी अपनी भारतीय सनातन संस्कृति और सभ्यता को संभालने की महती जिम्मेदारी हम सभी के कंधों पर हैं हम सनातन संस्कृति के अनुरूप मां दुर्गा जगत जननी की आराधना का नव दिवसीय क्वांर नवरात्र महोत्सव माता की भक्ति भाव एवं नृत्य गरबा कर रिझाने का उत्सव है
आयोजन के दौरान सभी दुर्गा उत्सव पंडाल एवं गरबा उत्सव आयोजन समितियां उपस्थित भक्तों को तिलक लगाकर प्रवेश करावे , पंडाल परिसर एवं गरबा क्षेत्र की सुरक्षा ,शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखें, उपस्थित भक्तों का अभिवादन जय माता दी के जय घोष से करें उपस्थित भक्तों का प्रवेश पारंपरिक वेशभूषा में हो, पंडाल परिसर एवं गरबा आयोजन में जस गीत, व धार्मिक गीतों भजनों की सुमधुर धुन, संगीत एवं गीत पर ही आयोजन किया जावे , आप और हम मिलकर संकल्प ले की क्वांर नवरात्र महोत्सव में हम सभी मिलकर अपनी सनातन संस्कृति के अनुरूप हमारी संस्कृति हमारी धरोहर को संजोते हुए मां दुर्गा की भक्ति आराधना का महापर्व भक्ति भाव उमंग उत्साह उल्लास के साथ मिलकर मनाएंगे सनातन संस्कृति की अलख जगायेंगे ,l सनातन धर्म सेवा परिवार सहित शनि धाम परिवार रानी सागर, बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, बाल रत्न मंच सेवा समिति, पूर्व सैनिक कल्याण संगठन, कस्तूरबा महिला मंडल, खंडेलवाल महिला मंडल, अग्रवाल महिलामंडल, अग्रहरि वैश्य , समाज, विश्व जागृति मिशन राजनांदगांव मंडल, मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार, विश्व ब्राह्मण महिला मंडल, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव, 13 संस्थाओ ने संयुक्त रूप से मिलकर हमारी संस्कृति हमारी धरोहर के अनुरूप नवरात्र महोत्सव मनाने का आग्रह पत्र मां दुर्गा उत्सव पंडाल गंज लाइन दुर्गा उत्सव पंडाल के अध्यक्ष राजेंद्र लड्ढा , आजाद चौक दुर्गा उत्सव पंडाल के श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता स्वप्निल गुप्ता , सार्वजनिक कालिका उत्सव समिति हमाल पारा के पदाधिकारी अशोक यादव, उमेश कश्यप , संजय सिंनहा एवं गरबा उत्सव आयोजन समितियो में शिवनाथ वाटिका गरबा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री कांत अग्रवाल , लोहाना महाजन वाडी के हसमुख भाई रायचा ,
लायंस क्लब गरबा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल एवं अन्य प्रतिनिधियों से सनातन धर्म सेवा परिवार के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक, शनि धाम परिवार रानी सागर के राकेश ठाकुर, बाल रत्न मंच सेवा समिति के महेश शर्मा , विश्व जागृति मिशन राजनांदगांव मंडल के सचिव सौरभ खंडेलवाल ने सौजन्य भेंट कर आग्रह किया कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर के अनुरूप ही मां दुर्गा की आराधना का महापर्व नवरात्र महोत्सव भक्ति भाव उमंग उत्साह से मनाया जाए
जिसका सभी समिति के पदाधिकारी एवं गरबा उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सनातन संस्कृति की एकता व हमारी संस्कृति हमारी धरोहर के अनुरूप ही नवरात्र महोत्सव को मनाने का सामूहिक संकल्प लिया है l उपरोक्त जानकारी सनातन धर्म सेवा परिवार के जिला युवा अध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल ने दी 9039790805