राजनांदगांव। ग्राम सोमनी में दशहरा पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नयनाभिराम जमीनी और आकाशीय आतिशबाजी के बीच रावण के पुतले का दहन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद व राजनांदगांव नगर निगम महापौर मधुसूदन यादव ने किया। विशेष अतिथि के रूप में कोमल सिंह राजपूत, समाजसेवी सुनील मूंदड़ा, नीलेश श्रीवास्तव, राजा माखीजा, भावेश बैद, रोहित चंद्राकर, कृष्णा तिवारी, सरपंच नीलिमा साहू सहित अन्य अतिथि शामिल रहे। रात साढ़े दस बजे के बाद भी कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ देख डा. सिंह गदगद हो गए। मंच पर आते ही मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह ने भगवान श्रीराम की आरती कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंच से लोगों की भीड़ देख कर क्षेत्रवासियों की जन आस्था को प्रणाम किया।
डा. सिंह ने कहा कि हर साल यहां देर रात तक विजयादशमी का उत्साह रहता है। शहर के आयोजन के बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता का स्नेह मुझे सोमनी खींच लाता है। रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति को देख उन्होंने आयोजन समिति के कार्यक्रम की प्रशंसा की। डा. सिंह ने क्षेत्रवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई दी और राम लीला मंडली के कलाकारों द्वारा आयोजित रावण वध के आयोजन का आनंद भी लिया।
दशहरा पर्व के आयोजन में कटक उड़ीसा से पहुंचे जमीनी आतिशबाजी के कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। कलाकारों ने जमीन पर कई रंगीन आतिशबाजी की। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अतिथियों ने भी कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की। रावण दहन के दौरान आकाशीय आतिशबाजी भी हुई।
रावण दहन के दौरान ही बारिश की फुहारे शुरू हो गई। इस रिमझिम फुहारों के बीच नयनाभिराम आकाशीय व जमीनी आतिशबाजी ने लोगों को कार्यक्रम में डटे रहने को मजबूर कर दिया। आसपास क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों ने विजयादशमी पर्व और आतिशबाजी का जमकर लुप्त उठाया।