सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में महाकाल सेना ने अर्पित किया ध्वज राजनांदगांव के सुख समृद्धि और शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की

73

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में महाकाल सेना ने अर्पित किया ध्वज

राजनांदगांव/सोमनाथ। महाकाल सेना ने आज गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में धार्मिक परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर शिखर पर पवित्र ध्वज अर्पित किया।

सेना के संयोजक पवन डागा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर ध्वज को बाबा के शिखर पर अर्पित की।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज पूजन से हुई, जिसके बाद पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज को मंदिर शिखर पर लहराया गया।

भक्तों ने “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ इस पल को अविस्मरणीय बनाया।इस अवसर पर जयेश चतवानी, विष्णु साव, राजू डागा, संजय तेजवानी, अशोक पांडे, राकेश यादव, टेकचंद साहू, हिमांशु गुप्ता, सागर गुप्ता, मोनू पांडे, अंकित, शेखर लश्करे, संजू बघेल, शरद सिन्हा और चेतन साहू मनोज देवांगन, शुभम उपाध्याय, कमल सिन्हा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

महाकाल सेना संयोजक पवन डागा ने कहा—“सोमनाथ बाबा के चरणों में ध्वज अर्पित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह ध्वज हमारे आस्था, एकता और संकल्प का प्रतीक है।”धार्मिक आयोजनों में ध्वज अर्पण केवल परंपरा नहीं, बल्कि समाज में आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है बाबा के समक्ष राजनांदगांव के लिए सुख समृद्धि और शांति के लिए पूजा किया राजनांदगांव का हमेशा वृद्धि और उन्नति होते रहे जिसकी कामना की

महाकाल सेना का यह कदम युवाओं को अपनी संस्कृति और सनातन परंपराओं से जोड़ने का प्रेरणादायी संदेश देता है। उक्त जानकारी लक्ष्मण लोहिया प्रचार प्रसार प्रभारी ने दी