राजनांदगांव। सृष्टि कॉलोनी में रविवार की शाम 7 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी के विकास एवं अतिक्रमण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में लगभग 60 से 70 लोगों की उपस्थिति रही, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
बैठक में सर्वसम्मति से अमित बजाज को पुरुष वर्ग का अध्यक्ष एवं अलका वासनिक को महिला वर्ग का अध्यक्ष चुना गया। कॉलोनीवासियों ने दोनों को बधाई देते हुए उनसे कॉलोनी के हित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद डुरेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कॉलोनी में हो रहे अतिक्रमण पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्य मार्ग पर बनाई गई बाऊंड्रीवॉल और पेड़ लगाकर किए गए कब्जों को जल्द ही हटाया जाएगा। साथ ही पार्षद ने बताया कि जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उन्हें नोटिस प्राप्त हो चुकी है और निगम द्वारा शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पार्षद ने साफ-सफाई, सड़क लाइट व्यवस्था एवं गौ माता से संबंधित समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें कॉलोनीवासियों ने पार्षद एवं नई समिति के साथ मिलकर सृष्टि कॉलोनी को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया।