सुुशासन तिहार के लिए वार्डवासियों ने दिखाया उत्साह, वार्डो में 4 दिन आयोजित शिविर में 5 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त

1

राजनांदगांव। राज्य शासन के सुशासन तिहार-2025 को जन समुदाय का अच्छा समर्थन मिला। नगरीय निकायों में प्रथम चरण में 8 अपै्रल से 11 अपै्रल 2025 तक जन समस्याओं के लिये शिविर के माध्यम से आवेदन लेने की कड़ी में नगर निगम द्वारा वार्डो में आयोजित शिविर में वार्डवासियों ने गर्मी में भी उत्साह दिखाया और पुरूष के अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर पहुॅच अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन दिये। 4 दिन के शिविर में मांग के 4 हजार 5 सौ 95 एवं शिकायत संबंधी 8 सौ 56 कुल 5 हजार 4 सौ 51 आवेदन प्राप्त हुए। आज अंतिम दिन सभी वार्डो में 1959 आवेदन प्राप्त हुए, कल 12 सौ 40 आवेदन आये थे।
सुशासन तिहार 2025 के लिये आयोजित शिविर में आम जनता ने मुलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा निर्माण कार्य, राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, पट्टा आदि समस्या संबंधी आवेदन दिए। वार्डो के शिविर में वार्ड नं. 12 की 69 साल की गीता बाई यादव ने 4 माह से पेंशन राशि नहीं आने संबंधी शिकायत की, वहीं उषा सोनवानी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, दीपक यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने संबंधी आवेदन दिये। उसी प्रकार तुलसीपुर वार्ड नं. 16 के अविनाश देशमुख ने अपने साथियों के साथ शिविर में आकर तुलसीपुर यादव गली के शासकीय बोर से कनेक्शन कर पानी सप्लाई के लिये सिंटेक्स टंकी लगाने की मांग की, वहीं रेखा चचाने ने गुम राशन कार्ड के बदले नया राशन कार्ड बनाने आवेदन दी। नेहरू नगर के मनीष श्रीवास्तव ने नाली निर्माण के लिये आवेदन लगाया। इस प्रकार वार्डवासियों ने गर्मी की परवाह न कर अपने मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन लगाने उत्साह से पहंुचे।
महापौर श्री यादव ने शिविर के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच कि नागरिकों की समस्या का समाधान व उन्हें शासन की योजना का लाभ देने शिविर लगाया जाए, जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला और लोगों ने पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार के लिये प्रथम चरण के आयोजित शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्डो में लगाये शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा और अगले माह वार्डो में आयोजित शिविर में आवेदनकर्ता को समाधान बता जनता को शासन की योजना का लाभ दिया जायेगा।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि जन समुदाय द्वारा अपनी मांगों एवं शिकायत के संबंध में दिये गये आवेदनों का वार्डवार इंद्राज किया जा रहा है, इंद्राज के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। अलग-अलग विषयवार इंद्राज कर उसका समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में पार्षदों सहित जन प्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग रहा, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शिविर में निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर आवेदनकर्ताओ को सहयोग प्रदान किया।