सुशासन तिहार में संवेदनशीलतापूर्वक करें आवेदनों का निराकरण : कलेक्टर

0

राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की। उन्होंने आवेदनों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भुरे ने कहा कि सुशासन तिहार शासन की महत्वपूर्ण पहल है। जनमानस से जुड़े आवेदनों के समाधान के लिए संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीडीएस दुकान, राशन कार्ड, भूमि पट्टा, विद्युतीकरण सहित विभिन्न मुद्दों से संबंधित आवेदन आए हैं, इनका गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े हैण्डपंप की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति के लिए मोंगरा बैराज से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अवैध रूप से कोई भी पानी नहीं ले यह सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि बारिश के दिनों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत की सतत आपूर्ति होती रहे तथा इसके अनुरूप संधारण एवं रख-रखाव करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी एसडीएम को बारिश के पहले नगरीय निकायों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि जिले में भू-जल स्तर में आई कमी के दृष्टिगत मिशन जल रक्षा को आगे बढ़ाना है। कृषि, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य सभी संबंधित विभाग जनसहभागिता से जल संरक्षण की दिशा में बेहतरीन कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय में विशेष कर शहर में पौधरोपण के लिए स्थानों का चिन्हांकन करें। उन्होंने शहरों में फलदार एवं छायादार पौधे लगाने के लिए कहा। उन्होंने जिले में बारिश के मौसम में पौधरोपण करने के लिए तैयारी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 मई को लोक अदालत में मनरेगा, पेंशन, राशन कार्ड सहित विभिन्न मुद्दों पर समाधान के लिए सभी विभाग आवश्यक जानकारी दें। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत निराकरण के बाद पावती जरूर लें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। पौधरोपण के कार्य जसहभागिता से सभी को करना है। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।