समता जन कल्याण समिति द्वारा सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन कर समुदाय को दी स्वास्थ्य की जानकारी

4

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर के सहयोग से समता जन कल्याण समिति, राजनांदगाव द्वारा लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के द्वारा आज परियोजना कार्यालय मे सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि बीएल ठाकुर उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, राजनांदगांव रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गायत्री साहू समन्वयक सखी सेंटर, राजनांदगांव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष शिशुपाल खोब्रागढ़े, के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं भारत माता के चित्र पर दीप जला के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री खोब्रागढ़े द्वारा सभी अतिथियों को संस्थान के सभी कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम प्रबंधक नागेश्वर मुंजारे द्वारा परियोजना द्वारा इस वर्ष किये गए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की, जिसमें बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 6520 एचआईव्ही जांच परियोजना के माध्यम से किया गया, जिसमे कुल 44 केस पॉजिटिव मिले। सभी को एआरटी सेंटर मेडिकल कॉलेज में लिंक कराया गया है, उसी प्रकार 28 सिफलिस पोस्टिव, 2 टीबी पॉजिटिव केस मिले, जिनका इलाज जारी है। साथ की प्रबंधक ने जानकारी दी कि संस्था विभिन्न माध्यमों से समाज के बीच एचआईव्ही की भ्रांतियों को मिटाने का कार्य कर रही है, जिसमे नुक्कड़ नाटक, भाषण एवं जागरूकता रैली सम्मिलित है। प्रवासियों, मजदूरों को उनके स्वास्थ की जानकारी एवं टेस्टिंग की सुविधा संस्थान द्वारा उनके कार्य क्षेत्र मे दिया जा रहा है।
उप संचालक द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा समुदाय के लिए संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी एवं टीजी समुदाय के हितो की बात कही।
श्रीमती गायत्री साहू द्वारा महिला उत्पीड़न एवं हिंसा से बचने के लिए विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी एवं सखी सेंटर द्वारा मिलने वाली सुविधा का ज्ञान कराया। एचआईव्ही हेल्पलाइन नंबर 1097 की जानकारी दी गई एवं एचआईव्ही नहीं डरने एवं सभी को अपना एचआईव्ही स्टेटस जानना चाहिए बताया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम प्रबंधक नागेश्वर मुंजारे द्वारा एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उच्च जोखिम समुदाय एवं एलडब्ल्यूएस से जीतेन्द्र जंघेल एवं उनकी पूरी टीम का साथ रहा।