सद्बुद्धि यात्रा की शुरुआत जीवनदान सेवा संस्था ने समस्त लोगों को हर अपराध का मुंह तोड़ जवाब देने की अपील

130

सद्बुद्धि यात्रा की शुरुआत
जीवनदान सेवा संस्था ने समस्त लोगों को हर अपराध का मुंह तोड़ जवाब देने की अपील
राजनांदगांव:- पूरे देश में बेटियों के साथ रेप एवं हत्या के मामले में बढ़ते प्रकरण ,अपराधियों के मनोबल को बढ़ते देख संस्था ने लोगों को जागरूक करने के लिए एवं न्याय व्यवस्था मैं सुधार के साथ कडे कानून जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए संस्था ने सद्बुद्धि जागरूकता यात्रा की शुरुआत 18 / 2 /2024 संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल ने बताया संस्था 2020 से बेटियों के हित एवं न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं

जिसके लिए संस्था पीडित परिवार के साथ सुप्रीम कोर्ट तक गई है सारे गवाह सबूत होने के बाद भी पीड़ित परिवार को सही न्याय नहीं मिला जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ाते क्रम में है और रेप और हत्या जैसे मामले बढ़ते क्रम पर है जिसके लिए कानून मैं जमीनी स्तर पर कार्य करने और अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए सख्त कानून के अति आवश्यक है तब जाकर ऐसी घटना पर अंकुश लगाया जा सकेगा अन्यथा या घटना हमेशा बढ़ते क्रम पर रहेगी

संस्था सद्बुद्धि यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक कर आसपास में हो रहे अपराधिक घटनाओं पर लोगों से उनका विरोध करने की एवं जो परिवार अपने इज्जत एवं विभिन्न प्रकार के डर के कारण आगे नहीं आते उन्हें मजबूती से आगे आने की अपील की इस सद्बुद्धि यात्रा में मार्ग मे आने वाले विभिन्न चौक चौराहा पर राजनीतिक दलों एवं ग्राम सुकुल दैहान, टैकाहल्दी, मुसरा ,बेलगांव जैसे अन्य गांव पर संस्था का स्वागत कर ग्रामवासी इस यात्रा के उद्देश्य को समझा और संस्था के साथ इस नेक कार्य में कदम से कदम मिलाकर चलने और अपने आसपास मैं हो रहे हर अपराध को मुंह तोड़ जवाब देने का आश्वासन दिया जिसमें मार्ग के सभी ग्रामों में ग्रामीणजनो, सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों ने स्वागत कर अभिवादन किया

सद्बुद्धि यात्रा की शुरुआत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री जी, राजबहादुर सिंह जी, जिला राजनांदगांव से 2 रेप केश मे अपराधियों को फॉसी तक पहुंचने वाले अधिवक्ता श्री परवेज अख्तर मोमिन ,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र रामटेके का विशेष योगदान था ,पीडित परिवार के परिजन, समाजसेविका कांति मौर्य के साथ संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली ,प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण वैष्णव, रौनक बाफना संस्था के डोंगरगांव अध्यक्ष शांतिलाल शंडिल ,अमित चौहान ,यशवंत देवागंन, प्रवीण जंघेल, चंदन साहू , पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, ऋषभ मल्ल, शिव वर्मा, वाई के साहू ,पुष्प लता सेरूवा विनोद तेंबुलकर, यामिनी तेंबुलकर, पूनम साहू, मलिखम कोसरे, मेजर सिंह, प्रतिमा मानिकपुरी, असमय देवांगन, कृष्णा खरे पूर्व उपसरपंच, कमल निर्मलकर सरपंच मुसरा, नीतू मानिकपुरी, रूपाली मोर, कमल नारायण साहू अशोक साहू ,शिव साहू तिजेंद्र निषाद बबलू साहू झगेंद्र निर्मलकर तेज प्रताप सिंह राजपूत कमलेश वर्मा मोनू वर्मा एवं ग्रामवासी आदि लोग शामिल हुए