राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला-राजनांदगांव में 29 मार्च 2025, दिन-शनिवार को आईक्यूएसी सेल के तहत अभिभावक व शिक्षक संघ बैठक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गुरप्रीत कौर छाबड़ा अध्यक्षता में बीएड प्रशिक्षणार्थियों एवं अभिभावक के मध्य महाविद्यालय में शिक्षा से संबंधित, शैक्षणिक भ्रमण, प्रायोगिक, योगा, मॉडल एग्जाम विषय पर चर्चा हुई। अभिभावको के द्वारा सुझाव लिए एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में आईक्यूएसी प्रभारी सुरवी भट्टाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया व महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।