संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

4

राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनंदगांव दिनांक 16.01.2025, दिन-गुरुवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा महाविद्यालय में नवप्रवेशित बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों हेतु महाविद्यालय के डायरेक्टर्स की अध्यक्षता एवं प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के माध्यम से नवप्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को महाविद्यालय की संस्कृति एवं व्यचं के वातावरण में परिचय कराया गया। कार्यक्रम की शुरूवात प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के परिचय से हुई, इसके पश्चात् विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें छात्रों ने रैम्प वौक, डॉस और म्जि में हिस्सा लिया। इन्हीं गतिविधियों के माध्यम से मिस नंदनी को फ्रेशर तथा को मिस्टर फ्रेशर धर्मेन्द्र के टाइटल से नवाजा गया। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के डायरेक्टर्स, प्राचार्य एवं समस्त सहायक प्राध्यापकों द्वारा नवप्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वाद एवं गत् दो वर्षों तक महाविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर एक योग्य शिक्षक बनने की कामना की गई।