संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल डांस कॉम्पिटिशन, 10 स्कूलों ने दिखाया जलवा

0

राजनांदगांव। शहर के संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार, 8 नवंबर 2025 को इंटर स्कूल डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर और आसपास के 10 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना से हुई। स्वागत गीत और पुष्पगुच्छ से अतिथियों का अभिनंदन किया गया। प्राचार्या रेखा तिवारी ने विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभा को मंच पर लाने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय लोककला और संस्कृति के प्रति सम्मान और रुचि विकसित करना था।
कार्यक्रम दो वर्गों में आयोजित हुआ। पहले वर्ग में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने फोक डांस थीम पर प्रस्तुतियाँ दीं। इसमें जेएलएम गायत्री विद्यापीठ स्कूल, राजनांदगांव ने प्रथम स्थान, अजीज पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव ने द्वितीय स्थान तथा गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजनांदगांव और श्री रामकृष्ण स्कूल, कवर्धा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दूसरे वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने सेमी क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया। इस वर्ग में संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल, राजनांदगांव ने प्रथम स्थान और श्री रामकृष्ण स्कूल, कवर्धा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. श्रीमती राखी राय और मनीष साहू उपस्थित रहे।
डॉ. राखी राय प्रसिद्ध भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यांगना हैं, जिन्होंने कला मंडलम, केरल से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और वर्तमान में नृत्यधाम कला केंद्र, भिलाई का संचालन कर रही हैं।
मनीष साहू वेलेन्टी स्टूडियो और थर्ड आई प्रोडक्शन हाउस, राजनांदगांव के डायरेक्टर हैं। दोनों ने विद्यार्थियों को नृत्य की विभिन्न विधाओं और उसकी सुंदर अभिव्यक्तियों के बारे में जानकारी दी।
संस्था के अध्यक्ष ललित अग्रवाल और सचिव अतुल देशलहरा ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह, नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निर्णायकों और अतिथियों को भी प्राचार्या द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।