संस्कार धानी की समाजसेवी महिला रत्ना ओस्तवाल व शारदा तिवारी भंडारा में सम्मानित आल इंडिया लीनेश क्लब द्वारा दिया गया गोल्ड अवार्ड्स राज सम्मान

82

*संस्कार धानी की समाजसेवी महिला रत्ना ओस्तवाल व शारदा तिवारी भंडारा में सम्मानित**आल इंडिया लीनेश क्लब द्वारा दिया गया गोल्ड अवार्ड्स राज सम्मान*

राजनांदगांव / महाराष्ट्र के भंडारा शहर में आयोजित आल इंडिया मल्टी प्लस लीनेश क्लब के भव्य आयोजन में संस्कारधानी की वरिष्ठ समाजसेवी महिलाएं श्रीमती रत्ना ओस्तवाल व श्रीमती शारदा तिवारी जी को राज सम्मान गोल्ड अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।बता दें कि श्रीमती रत्ना जी और श्रीमती शारदा जी 90 के दशक से संस्कार धानी में समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पूर्व में वे दोनों समाजसेवी महिलाएं लीनेश क्लब की मल्टीपल रही है।

मल्टी पल गुजरात महाराष्ट्र मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ चारों प्रांत से मिलकर बनता है। जिसकी रत्ना ओस्तवाल जी प्रेसिडेंट रही है तथा शारदा तिवारी जी सेक्रेटरी रही है। *राज सम्मान गोल्ड अवार्ड्स से सम्मानित*बताते चलें कि शहर की दोनों समाजसेवी महिलाओं की जोड़ी लंबे समय से समाज सेवा का कार्य करती आ रही है। इनका आल इंडिया लीनेश क्लब के प्रति दीर्घ सेवा भाव व लंबे समय से संस्कार धानी नगरी में ‌किए जा रहे सेवा कार्य को देखते हुए आल इंडिया लीनेश क्लब के भंडारा में आयोजित ‌भव्य आयोजन में इन्हें राज सम्मान गोल्ड अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में देश के 50 जिलों की लीनेश महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

शहर की इन दोनों वरिष्ठ समाजसेवी महिलाएं श्रीमती रत्ना ओस्तवाल व श्रीमती शारदा तिवारी की इस गरिमामय उपलब्धि पर आराधना मंच, लीनेश क्लब ,ओ कान्हा मंडल, राजपूत महिला मंडल,कस्तूरबा महिला मंडल आदि की समाज सेवी महिलाओं में ‌उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।