*संस्कारधानी से घावऔर दर्द लेकर लौट सकते है विसर्जन झांकी दर्शनार्थी – शरद सिन्हा
महापौर को विधानसभा टिकट का भूत सवार जन सेवा से कोई मतलब नहीं*
*राजनंदगांव ।* रानी सूर्यमुखी देवी वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद शरद सिन्हा ने कहा कि 28 सितंबर को गणेश विसर्जन झांकी निकालनी है। इससे पहले आसपास और दुर दराज के मेहमान नागरिकों के घरों में आकर विसर्जन झांकी देखने के लिए ठहरे हुए हैं। इसके अलावा आसपास और दूर दराज के लाखों श्रद्धालु गणेश विसर्जन झांकी देखने के लिए गुरुवार शाम रात संस्कारधानी आएंगे।
जिसमें उन्हें कई तकलीफों का सामना करना पड़ेगा ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि गणेश उत्सव होने के पहले बिजली, पानी, सड़क, सफाई आदि की व्यवस्था सुधर जानी चाहिए। लेकिन एक भी नहीं सुधरी है एक तो रातों में सड़कों गलियों पर अंधेरा पसरा रहता है। ऊपर से सड़के उबड़ खाबड़ है मवेशियों का कब्जा बना रहता है गोबर गंदगी फैली रहती है यह सब दुर्घटना के कारण बन सकते हैं जीव जंतुओं का भी डर बना रहता है बरसात के चलते 4 साल पहले के गणेश उत्सव में किस तरह की व्यवस्थाएं गणेश उत्सव शुरू होते ही सुधार ली जाती थी और गणेश विसर्जन की रात तक सड़कों पर पेबंध लगा हुआ मिलता था।
स्ट्रीट लाइट सड़कों की लाइट चकाचक मिलती थी। नालिया साफ़ सुथरी कर ली जाती थी दवाइयां का छिड़काव आवश्यक स्थान पर कर लिया जाता था बाहर के ग्रामीण और नागरिक आते थे तो यहां की व्यवस्था देखकर खुश हो जाते थे आज स्थिति बिलकुल विपरीत है और लौटेंगे तो उन्हें संभवत घाव और दर्द लेकर घर लौटना पड़ सकता है लेकिन निगम प्रशासन सहित जिला प्रशासन को भी नींद से जाग कर मिशन मोड पर व्यवस्था सुध लेनी चाहिए।
दूसरी और निगम की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख को भी पर्वों के मौके पर भी जन समस्याओं को हल करने की याद नहीं आ रही है। उन्हें सिर्फ और सिर्फ विधानसभा की टिकट दिखाई देती है शायद सपने में भी विधानसभा टिकट ही देखते होगे।
निगम आयुक्त ने मीटिंग में मातहथों को जरूर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं मगर फॉर्मेलिटी ही साबित हो रही है।
