संस्कारधानी सेवा संगठन की पर्यावरण हितैषी पहल राजनांदगांव में लगगे हजारों पौधे
राजनांदगांव
जिला पंचायत राजनांदगांव की सीईओ महोदया से सीधे संवाद कर संस्कारधानी सेवा संगठन को 1000 पौधे प्राप्त हुए हैं। यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

इन पौधों का वितरण व वृक्षारोपण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। संगठन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर पौधा सही हाथों में पहुंचे और धरती को हरित बनाने की दिशा में एक ठोस योगदान दे।

जो भी व्यक्ति या संस्था वृक्षारोपण के लिए पौधे प्राप्त करना चाहते हैं, वे संस्कारधानी सेवा संगठन से नि:शुल्क संपर्क कर सकते हैं।
हम संस्कारधानी सेवा संगठन के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं और सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण की रक्षा में सहभागी बनें।
हरित भविष्य के लिए एक पौधा जरूर लगाएं!