संस्कारधानी सनातनी धर्म सेवा परिवार गठित बागेश्वर धाम में 22समाजों की बैठक में राकेश ठाकुर बने सेवाप्रमुख

96

संस्कारधानी सनातनी धर्म सेवा परिवार गठित बागेश्वर धाम में 22समाजों की बैठक में राकेश ठाकुर बने सेवाप्रमुख

राजनांदगांव :- संस्कारधानी में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा दीप महोत्सव में सर्व समाज नगर की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं की बैठक, बागेश्वर धाम मंदिर में आयोजित हुई

जिसमेें बैठक में 22समाजों धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के उपस्थित जनो द्वारा सर्व सम्मति से सेवा समिति का नाम ‘‘संस्कारधानी सनातनी धर्म सेवा परिवार’’ रखा गया व सेवा प्रमुख श्री राकेश ठाकुर ‘शनिदेव धाम’ को बनाया गया।

उक्त जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम , शनिदेव धाम ,सनातन धर्म सभा के बाल रत्न गौ सेवा समिति,पूर्व सैनिक संघ,जीवनदान सेवा संस्था के संतोष पटाक, पंकज गुप्ता, सौरभ खण्डेलवाल, राजेश शर्मा,महेंद्र लोधी विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार संध्या ५ बजे भगवान श्रीराम तीन दिवसीय दीप महोत्सव की संस्कारधानी के सर्वसमाज बैठक प्रभु श्रीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजन दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुई।

स्वागत भाषण संतोष पटाक द्वारा दिया गया बैठक का संचालन पंकज गुप्ता द्वारा किया गया। बैंठक में राजेश शर्मा द्वारा राकेश ठाकुर को सेवा प्रमुख बनाने के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से पारित किया गया।

दीप महोत्सव मेें संपूर्ण संस्कारधानी नगर व सर्वसमाज को सभी वक्ताओं ने जोडक़र भव्य रूप से मनाने पर अपने विचार रखे व सहभागिता देने की सहमति दी। तन- मन-धन से नगरवासियों से उक्त महोत्सव में सहयोग देने का आग्रह किया इस अवसर पर क्योंकि दीप महोत्सव में सर्वाधिक आवश्यकता दीप प्रज्जवलन हेतु सरसों तेल की होगी

जिस हेतु नाथुराम सिन्हा,२ टीन, नेहा गुप्ता २ टीन, आरती शर्मा, माया शर्मा २ टीन, जय खंडेलवाल १टीन, अजय तिवारी १ टीन, उमाशंकर सिन्हा १ टीन, पंचराम सिन्हा १ टीन , मधु अग्रवाल, मौसमी शर्मा १ टीन, विश्व ब्राम्हण सभा द्वारा १ टीन सरसो का तेल देने की घोषण की गई। बैंठक को सर्वश्री विष्णु साव, राकेश इंदुभूषण ठाकुर,डी.सी. जैन, जय नारायण सिंह ,सोहनलाल गुप्ता,प्रदीप कुमार मिश्रा, नाथूराम सिन्हा, अजय तिवारी, राजेश शर्मा, शरद श्रीवास्तव, आशा गुप्ता, आरती शर्मा, प्रज्ञा गुप्ता, मौसमी शर्मा, सुधा अग्रहरि, माया अग्रवाल, नेहा गुप्ता, संतोष खंडेलवाल, महेश यादव, महेन्द्र जंघेल,पुरुषोत्तम खंडेलवाल, रामअवतार जोशी,महेश शर्मा,मनीष यादव,प्रियंक,अजय गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे ,आभार प्रदर्शन,सौरभ खण्डेलवाल द्वारा किया गया ।

उक्त जानकारी सेवा परिवार के प्रचार- प्रसार प्रभारी, जीतेन्द्र सिंह व सूरज गुप्ता द्वारा दी गई