
संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल द्वारा कल निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा
आकर्षक झाकी,डीजे धुमाल छत्तीसगढ़ के पारंपरिक के गाजे बाजे ,हरियाणा सिरसा के अघोरी नित्य के साथ निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
राजनांदगांव – 24 फ़रवरी
संस्कारकार महाकाल मित्र मंडल के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने कहा की कल 25 फरवरी को बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा चौक से निकाली जायेगी आयोजन का यह 6वाँ वर्ष है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व शोभायात्रा निकाली जा रही है इस वर्ष शोभायात्रा में

आकर्षक झाकी,डीजे धुमाल छत्तीसगढ़ के पारंपरिक के गाजे बाजे , गेड़ी नित्य,हरियाणा सिरसा के अघोरी प्रस्तुती के साथ निकलेगी मीडिया के माध्यम आप सभी महाकाल भक्ति से आपिल करता हूँ की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यात्रा को सफल बनाये और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करे
निखिल द्विवेदी