राजनांदगांव। जिला कलेक्टर परिसर में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राजनांदगांव सांसद माननीय श्री संतोष पांडे, राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत,शिव वर्मा, राजा माखीजा, रविंद्र रामटेके, रवि सिन्हा, कांति कुमार फुले,निलेश रामटेके, विनोद श्री रंगे, श्रीमती केवरा, तृप्ति शांति पात्रे, वीणा ध्रुव सहित सामाजिक बंधुधों की उपस्थिति में आयोजन हुआ।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बुद्धम शरणम गच्छामि की जयकारे लगाएं।
मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान के मात्र निर्माता ही नहीं सबसे बड़ा काम किया ही, जैसे हम चलते हैं कि हमको कहा जाता है की बाई ओर मुड़ना है बाई चलना है, विपरीत मार्ग में चलने का भी नियम है। इस देश मे एक एक बारीक नियम बनाने का काम वो काम बाबा साहेब अंबेडकर ने किया है। और यह देश उसी पर चल पड़ा है और विकास पथ यदि कोई है प्रगति जिसमें हम करने वाले हैं वह बाबा साहेब का पथ है। मुझे सौभाग्य मिला आप सभी के आशीर्वाद से मूल संविधान का दर्शन करने का उसके प्रस्तावना को पढ़ने का जो मूल है। मैं आप सब का हृदय से कृतज्ञता करता हूं आभार देता हूं आप सब के आशीर्वाद से मंच पर हूं आज ऐसे समय पर हम उनके बताए हुए वचनों को याद करते हैं बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि,संघम शरणम गच्छामि अंत में पूरा विश्व और माननीय नरेंद्र मोदी जी वही कहते हैं कि अंत में बुद्ध के शरण में ही आना होगा और युद्ध को टाल के बुद्ध की ओर जाना होगा ये मार्ग यही है। आज मैं जयंती के अवसर पर आप सबको जो समाज के लिए जो समाज के लिए राष्ट्र के लिए कर गुजरते हैं वही मनुष्य है मानव है महामानव है वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे, वही पशु प्रवृत्ति है जो आप आप ही चरे, पशु तो अपने लिए ही सब कुछ करता है अपने उदर पोषण के लिए करता है केवल मात्र अपने उदर का पोषण करता है। जो मानवता परम् पूज्य बाबा साहब ने दिखाया है वही मार्गदर्शन है उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करें और बाबा साहब की बताए हुए वचनों पर चले जिससे हम सब का कल्याण होगा आप सभी को जयंती की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जो पीछे रह गए हैं उन्हें बराबरी में लाने का काम करना है यह मैं आप सब लोगों से निवेदन करता हूं की समाज में भी समानता का भाव रहे बाबासाहेब अंबेडकर ने भारत के सभी नागरिकों को समान अधिकार दिया है समाज का हर व्यक्ति बराबरी का भाव महसूस करें यह काम समाज में करना है केवल आपके समाज को नहीं बल्कि मेरे समाज को भी यह काम करना है और सभी समाज को यह काम करना है वही बाबा साहब अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ऐसा मैं मानता हूं। मैं पुनः आप लोगों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और बधाई देता हूं और समाज को यह विश्वास दिलाता हूं कि आपका कोई भी हमारे स्तर का काम सांसद जी को बैठे ही है। हमारे जिला अध्यक्ष बैठे हैं, डॉक्टर रमन सिंह शाम को मुख्य आयोजन में रहेंगे, वह हमारे विधायक है समाज का कोई भी विषय कोई भी काम केवल आप फोन से बताइए वह काम पूरा होगा यह भरोसा मैं आप सबको दिलाता हूं आप सबको बहुत-बहुत बधाई।