श्री सेन महराज जयंती समारोह में गिरीश देवांगन का भव्य स्वागत
राजनांदगांव ।* विकासखंड के अंतर्गत ग्राम टेडेसरा में 18 अप्रैल मंगलवार को श्री सेन महाराज जयंती समारोह का आयोजन रखा गया था। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज भाई एवं गोवर्धन देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी के निर्देशानुसार रवि साहू जिला महासचिव राज.व लक्की चंद्राकर के नेतृत्व में माननीय गिरिश देवांगन जी अध्यक्ष खनीज विकास निगम छ.ग. शासन रायपुर (फेबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) का सेन समाज द्वारा मुख्य अतिथि का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। 10 बजे कलश एवं शोभा यात्रा 12 बजे पूजा अर्चना किया गया।सेन समाज की जयंती में श्री गिरीश देवांगन जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सेन समाज भी बहुत अच्छा समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य करते हुए अपने बच्चों को अच्छा शिक्षा दे रहे हैं। तथा सामाजिक कार्य में भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। ऐसी ही समाजिक कार्यों के साथ अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रेरणा देते रहे तथा सेन समाज को किसी भी सामाजिक कार्यों में कोई परेशानी आने पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार सेन समाज के साथ खड़े है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंगेश्वर देशमुख, भागवत साहू, घनश्याम देवांगन, संगीत गजभिये, टिंकू साहू, राधे साहू, धर्मेंद्र साहू, कारण मानिकपुरी, जय राम साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
