राजनांदगांव। आगामी 10 अप्रैल को नगर के सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल जयंती महोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सिंधी समाज मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नगर मे स्कूटर रैली शोभायात्रा एवं भजन कीर्तन के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। पूज्य सिंधी पंचायत झूलेलाल नगर के मीडिया प्रभारी एवं समाज के प्रवक्ता अशोक पंजवानी ने बताया कि 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ब्रह्मानंद बजाज, लोकचंद लहरवानी की उपस्थिति में बहराणा साहेब की पूजा की जायेगी एवं झूलेलाल मंदिर हेमू काल्याणी नगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नुमल मोटलानी, आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी की उपस्थिति में बहराणा साहेब की पूजा की जाएगी। पाठ साहब का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 9 अप्रैल शाम 5 बजे महिला द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। बाईक रैली झूलेलाल मंदिर लालबाग से निकलकर अनुपम नगर, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, इमाम चौक, जीई रोड, गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक, सदर बाजार, बासपाई पारा, इंदिरा नगर चौक होते हुए झूलेलाल नगर झूलेलाल मंदिर में पहुंचेगी। दिनांक 9 अप्रैल शाम 7 बजे झूलेलाल नगर में एक शाम झूलेलाल के नाम भजन किर्तन का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे लालबाग झूलेलाल मंदिर से युवा के द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी, जो गुरुद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, इमाम चौक, जीई रोड, गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक, सदर बाजार, हीरामोती लाइन, बांसपाई पारा, इंदिरा नगर चौक से होते हुए झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी, उसके बाद 11 बजे झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर में झूलेलाल भगवान की महाआरती की जाएगी, उसके बाद 1 बजे सिंधु भवन झूलेलाल नगर में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे झूलेलाल नगर से झूलेलाल भगवान की गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा झूलेलाल नगर से होते हुए इंदिरा नगर चौक, हीरा मोती लाइन, सदर लाइन, भारत माता चौक, मानव मंदिर चौक, गुरु द्वारा चौक होते हुए झूलेलाल घाट पहुंचेगी।
रात्रि 7 बजे से झूलेलाल घाट पर मनमोहक स्थल सजावट भव्य लाइटिंग, आकर्षक आतिशबाजी तथा इंदौर की मशहूर सिंगर पूजा पारीवाल राजानी एवं टीम द्वारा संगीतमय प्रस्तुति ततपश्चात भगवान श्री झूलेलाल जी की महाआरती एवं बहराणा साहेब (ज्योत) विसर्जन एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सकल सिंधी समाज द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर अधिकाधिक संख्या मे उपस्थिति की अपील समाज द्वारा की गयी है।